प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Air Pollution : दिवाली अभी आई नहीं और पहले ही प्रदूषित हो गए प्रदेश के ये 11 जिले

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिवाली को कुछ ही दिन शेष बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही हरियाणा के अनेक जिले प्रदूषण का शिकार हो चुके हैं। प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। प्रदेश के कई शहरों पर स्मॉग की चादर दिखाई दे रही है। आंकड़ों की मानें तो इस समय पूरे भारत के 32 शहर काफी प्रदूषित हो चुके हैं जिनमें से 11 शहर केवल हरियाणा के हैं जोकि काफी चिंता का विषय है।

भिवानी सबसे अधिक प्रदूषित रहा

रविवार की बात करें तो भिवानी सबसे अधिक प्रदूषित रहा। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 283 सामने आया है।वहीं जींद में 207, सिरसा 209, फरीदाबाद 208, कुरुक्षेत्र 214, करनाल 215, हिसार 225, कैथल 233, गुरुग्राम 239, रोहतक 254 और सोनीपत में 272 सामने आया। कुछ भी हो, यहां बढ़ते प्रदूषण की वजह से दमे के मरीजों की सांसों पर तो आफत आ रही है।

एक नजर एनसीआर इलाकों में 

दिल्ली के बाद दूसरी सबसे खराब हवा गाजियाबाद की है जहां एक्यूआई 324 पहुंच गया। 312 एक्यूआई के साथ ग्रेटर नोएडा देश में तीसरे और 304 के साथ नोएडा 5वें स्थान पर पहुंच चुका है जोकि घातक स्थिति दर्शाता है। एनसीआर के अन्य शहरों गुरुग्राम में एक्यूआई 239 जबकि फरीदाबाद में 208 रहा। दि

अभी भी नहीं थम रहे पराली जलाने के मामले

वहीं बात करें पराली जलाने के मामलों की तो वह भी नहीं थम रहे। पूरे प्रदेश में अभी तक पराली जलने के कुल मामलों में 700 का आंकड़ा पार कर लिया। रविवार को 14 नए मामले आए। पराली जलाने वाले 9 किसानों की रेड एंट्री की गई है।

कृषि विभाग के अनुसार…

कृषि विभाग की मानें तो प्रदेश में 20% धान की कटाई अब होनी है तो ऐसे में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने से कोई इनकार नहीं किया जा सकता। आने वाले कुछ दिनों में फेस्टिवल सीजन केे कारण हालात और भी गंभीर हो सकते हैं, क्योंकि लोग जमकर आतिशबाजी करते हैं

CM Nayab Saini: ‘हरियाणा को देंगे बड़ी सौगात’, दिवाली के मौके पर CM सैनी से बाबा रामदेव ने किया बड़ा वादा

Amit Sood

Recent Posts