India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का संकट एक बार फिर से लगातार गहराता जा रहा है। देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में हरियाणा के 2 जिले फरीदाबाद और हिसार भी शामिल हो गए हैं। जी हां, हरियाणा के इन शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार पहुंच चुका है। फरीदाबाद की बात करें तो यहां का AQI 357 और हिसार का 347 AQI तक जा पहुंचा है।
इसके अलावा, हरियाणा के अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। फरीदाबाद की स्थिति विशेष रूप से गंभीर बनी हुई है, जहां प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तुरंत सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा के नगर निगम निम्नलिखित कदम उठा रहे हैं। जैसे धूल को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है, औद्योगिक उत्सर्जन पर नियंत्रण को लेकर फैक्टरियों पर निगरानी बढ़ाई गई है।
Rewari: रेवाड़ी में घुसा तेंदुआ, इलाके में छाया सन्नाटा, लोगों ने किया खुद को कैद
विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान उपाय पर्याप्त नहीं हैं। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक व्यापक और दीर्घकालिक योजना की आवश्यकता है। सबसे पहले पराली जलाने के लिए किसानों को वैकल्पिक उपाय उपलब्ध कराना होगा। सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना और पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाना होगा वहीं स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों का अधिकतम उपयोग करना होगा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार और जनता दोनों को मिलकर प्रदूषण के खिलाफ कदम उठाने की आवश्यकता है।
विज ने ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हुए जानलेवा हमले की ली जानकारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yoga Slim 7i Aura Edition : लेनोवो ने अपने प्रीमियम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल मेरठ रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप…
थाना प्रभारी व डीएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना, मामला दर्ज India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal's Health Deteriorated : किसान आंदोलन में सक्रिय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के जिला करनाल में काछवा रोड…