India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishna Kumar Bedi : ग्रामीण दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आपसी भाईचारा के साथ गांवों के विकास में सकारात्मक सहयोग करें। वोट और बदला जैसी हमारी मानसिकता नहीं है और ना ही इस आधार पर वर्तमान सरकार कोई भेदभाव पर आधारित निर्णय लेती है। हरियाणा और समस्त हरियाणवी एक हैं, और उनकी तरक्की ही पहली और आखिरी प्राथमिकता है। मै हमेंशा क्षेत्र के मतदाताओं का ऋणी रहूंगा, और अपना ऋण वे विकास परियोजना रूपी किस्तों में चुकाने का प्रयास करेंगे। उक्त बातें मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कही।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र नरवाना के गांव दबलैन में 2 करोड़ 45 लाख रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। कैबिनेट मंत्री ने सोमवार को गांव के वाटर वर्क्स के नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण का शिलान्यास किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस कार्य में एक करोड़ 61 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने गांव की अनेक चौपालों के निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए भी 83 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
बेदी ने इस अवसर पर गांव के राजकीय विद्यालय में ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पर्याप्त एवं स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था की मांग गांव वासी लंबे समय से कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव का जल घर पुराने समय यानि 1985 से बना हुआ था और इससे गांव की आबादी बढ़ने के कारण पर्याप्त पेय जल देने की उपलब्ध नहीं हो रहा था। इस जल घर का अब नए सिरे से नवीनीकरण और विस्तारीकरण करने का कार्य शुरू हो गया है।
इसके अलावा गांव की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा उच्च विद्यालय को भी 12वीं कक्षा तक बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। इसके लिए गांव वासियों सहित वे व्यक्तिगत तौर पर भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। ग्रामीण विकास के लिए ताबड़तोड़ घोषणाएं करते हुए बेदी ने 38 लाख रूपये सामान्य चौपाल के लिए मंजूर करने का एलान किया। इसमें 28 लाख रुपये की राशि पहले से मंजूरशुदा है, जबकि 10 लाख रुपये की राशि की मंत्री ने अतिरिक्त घोषणा की।
इसके अलावा उन्होंने बाजीगर चौपाल और चमारान चौपाल के लिए 10-10 लाख रुपये, ब्राह्मण चौपाल के लिए 15 लाख रुपये, डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 21 लाख रुपये तथा वाल्मीकि चौपाल के लिए भी 10 लाख रुपये ग्रांट देने की घोषणा की। गौरतलब है कि वाल्मीकि चौपाल के लिए 21 लाख रुपये की राशि पहले से ही मंजूर है।
बेदी ने ग्रामीणों की मांग पर हर्बल पार्क, स्कूल में सोलर सिस्टम, बहुउद्देशीय हॉल, बास्केटबॉल मैदान, स्कूल में छात्रों की संख्या अनुसार अतिरिक्त नए कमरों का निर्माण, उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण, स्टेडियम व उसमें जिम व्यवस्था एवं चारदीवारी निर्माण बारे भी संबंधित विभागों को एस्टीमेट बनाने तथा ग्राम पंचायत को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 100-100 गज के प्लाट दिलवाने का भी आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आपसी भाईचारा के साथ गांवों के विकास में सकारात्मक सहयोग करें। उन्होंने संबोधन में यह भी कहा कि वर्तमान सरकार का मुख्य फोकस केवल विकास है और इसी दिशा में वे व्यक्तिगत तौर पर भी निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि वोट और बदला या बदली जैसी हमारी मानसिकता नहीं है और ना ही इस आधार पर वर्तमान सरकार कोई भेदभाव पर आधारित निर्णय लेती है।
राज्य सरकार के लिए पूरा हरियाणा और समस्त हरियाणवी एक हैं, और उनकी तरक्की ही पहली और आखिरी प्राथमिकता है। उन्होंने फिलहाल हुए चुनाव में जन समर्थन के लिए क्षेत्रवासियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के मतदाताओं के ऋणी रहेंगे और अपना ऋण वे विकास परियोजना रूपी किस्तों में चुकाने का प्रयास करेंगे। गांव में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं, पुष्प कुच्छ, शॉल, चांदी का मुकुट एवं पगड़ी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
Former MP Sunita Duggal ने दिल्ली चुनाव में किया भाजपा की जीत का दावा, कहा – ‘आप’ से तंग आ चुकी जनता
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…