होम / Deepak Babaria’s Visit To Karnal Lok Sabha : हरियाणा एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में भरा जोश

Deepak Babaria’s Visit To Karnal Lok Sabha : हरियाणा एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में भरा जोश

• LAST UPDATED : May 11, 2024

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Deepak Babaria’s Visit To Karnal Lok Sabha : हरियाणा एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया ने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में जाेश भरने का काम किया। दीपक बाबरिया ने दिव्यांशु बुद्धि राजा के समर्थन में पानीपत व करनाल शहर में सभाओं को संबोधित किया दीपक बाबरिया ने कहा हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल है व कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता व नेता पूरी मेहनत से चुनाव में कार्य कर रहा है।

Deepak Babaria’s Visit To Karnal Lok Sabha : बीजेपी की नाकामियों को भी हर घर तक लेकर जाना है

उन्होंने कार्यकर्ताओं व नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं की मेहनत को सम्मान देती है वह आगे भी कार्यकर्ताओं व नेताओं को सम्मान देती रहेगी। जो साथी चुनाव में ज्यादा मेहनत से कार्य करेगा आने वाले भविष्य में पार्टी उन सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं को और ज्यादा सम्मान देने का काम करेगी ये विश्वास मैं आप लोगों को दिलाता हूं। कांग्रेस पार्टी की न्याय योजना के बारे में कार्यकर्ताओं को बताते हुए कहा कांग्रेस पार्टी की न्याय योजना को हमें घर-घर तक लेकर जाना है व बीजेपी की नाकामियों को भी हर घर तक लेकर जाना है। आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी व इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगा व देश को फिर उन्नति के रास्ते पर लेकर जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Fake Post About Anil Vij Joining Congress : फेसबुक पर डाली अनिल विज के कांग्रेस में शामिल होने की झूठी पोस्ट

यह भी पढ़ें : Bhupendar Hooda Statement : भूपेंद्र हुड्डा ने की नैना चौटाला के काफिले पर पथराव की निंदा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT