होम / Haryana AQI : प्रदेश में कई जिले अभी भी काफी प्रदूषित, AQI का स्तर पहुंचा इतना, अलर्ट

Haryana AQI : प्रदेश में कई जिले अभी भी काफी प्रदूषित, AQI का स्तर पहुंचा इतना, अलर्ट

• LAST UPDATED : November 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana AQI : प्रदेश में पराली जलाने और फेस्टिवल सीजन के बाद से लगातार वायू प्रदूषित है। अभी भी हालात सही हाेने के आसार नजर नहीं आ रहे। जी हां, प्रदेश में वायु प्रदूषण के लिए लगातार हाहाकार मचा हुआ है। ज्यादातार जिलों में एक्यूआई के आंकड़े रेड और ओरेंज अलर्ट की स्थिति दर्शा रहे हैं। अब प्रदेश में केवल अंबाला ही एकमात्र ऐसा जिला है जो यलो अलर्ट पर है।

Haryana AQI : इस बार जिला पंचकूला भी प्रदूषण से अछूता नहीं रहा

प्रदेश के जिला पंचकूला की बात करें तो यहां की वायू काफी प्रदूषित चल रही है। बीते वर्षों में यहां की हवा अक्सर सबसे साफ रहती थी, मगर इस बार पंचकूला की हवा भी प्रदूषित नजर आ रही है। कल यहां एक्यूआई 219 दर्ज किया गया। अंबाला में सर्वाधिक एक्यूआई पर नजर डालें तो 322 दर्ज किया गया।

Haryana Assembly Session के समापन पर सीएम का बयान, बोले – संकल्प पत्र हमारे लिए वचन पत्र, जिसके हर एक वादे को हम पूरा करेंगे

आपको एक बार फिर पुन: जानकारी दे दें कि इस समय

अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत जिलों में सर्वाधिक एक्यूआई कुरुक्षेत्र का 338 है। जबकि अन्य तीन जिलों में 300 एक्यूआई है। दोपहर के समय में हवा सबसे अधिक प्रदूषित है, जिस समय वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है। कुछ भी कहें अभी हालात ऐसे हैं कि हम प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं जोकि हमारे स्वाथ्य के लिए काफी हानिकारक है।

Compensation Policy : किसानों के खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली की लाइनों के लिए लागू की यह मुआवजा नीति