होम / Haryana Assembly Budget Session Day 5 Updates : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की सीबीआई जांच कराएंगे : अनिल विज

Haryana Assembly Budget Session Day 5 Updates : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की सीबीआई जांच कराएंगे : अनिल विज

• LAST UPDATED : February 26, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Assembly Budget Session Day 5 Updates, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज 5वां दिन है और इस दौरान सबसे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व विधायक एवं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया। इस दौरान सदन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सदन में कांग्रेस ने मांग की है कि राठी हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआई से जांच कराई जाए ताकि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

हत्याकांड को लेकर सत्र में नफे सिंह राठी के मर्डर का मामला गूंजा। इस दौरानकांग्रेस ने सरकार से हाईकोर्ट के जज या CBI से जांच कराने की मांग की जिस पर प्रदेश गृहमंत्री ने अनिल विज ने जवाब दिया कि नफे सिंह ने सुरक्षा मांगी थी, लेकिन वह उनके पास कभी नहीं आए। धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हम CBI जांच कराने को तैयार हैं।

सफेद रंग की कार में आए थे बदमाश

मालूम रहे कि रविवार शाम को इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की उस बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी जिस दौरान वे बहादुरगढ़ के पास बराही रेलवे फाटक बंद होने की वजह से रुके थे। इस मौके पर ही I-10 कार में बदमाश सवार होकर आए थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी सोनीपत की तरफ फरार हो गए थे। इस हत्याकांड में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें बदमाश सफेद रंग की कार में दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Nafe Singh Rathee Murder : दिन-दहाड़े इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या से हड़कंप

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : 29 फरवरी तक फिलहाल दिल्ली कूच टला, शुभकरण की मौत पर पेंच फंसा

 

Tags: