होम / Haryana Assembly Budget Session : बजट सत्र आज से, कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

Haryana Assembly Budget Session : बजट सत्र आज से, कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

• LAST UPDATED : February 20, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Assembly Budget Session, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर सत्ताधारी भाजपा और सहयोगी जननायक जनता पार्टी को घेरने की तैयारी कर ली है। यह भी बता दें कि कांग्रेस विधानसभा में सरकार के खिलाफ दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आ रही है।

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि इसके जरिए उनकी पार्टी के पास अपनी उपलब्धियां के बारे में जानकारी देने का सदर में एक और मौका उपलब्ध होगा और विपक्षी विधायकों को सरकार की उपलब्धियां को सुनना होगा। बजट विधानसभा सत्र को लेकर सोमवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक का भी आयोजन किया गया।बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सत्र आज से शुरू होगा जो 28 फरवरी तक चलेगा। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है।

बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी, साथ ही सभी विधायकों को पूरा टाइम दिया जाएगा। भाजपा के 9 साल के कार्यकाल में सभी सदस्यों को बोलने का पूरा मौका मिलता है। सत्र के पहले दिन बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के फैसलों को पटल पर भी रखा जाएगा। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सत्र को आगे बढ़ाने पर भी बात हुई है। हुड्डा ने कहा कि सरकार अपने 9 साल के कार्यकाल के दौरान हर मोर्चे पर फ्लॉप साबित हुई है, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो या किसानों की या फिर बेरोजगारी की, सरकार अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई और इसको देखते हुए विपक्ष के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest New Update : केंद्र के प्रस्ताव से किसान नहीं हुए सहमत, 21 को दिल्ली कूच करेंगे किसान

Tags: