India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होगा जोकि सीएम का चेहरा तय करेगा। प्रदेश की 15वीं विधानसभा का ताज किसके सिर पर सजेगा, चुनाव नतीजों से पूर्व सत्तारूढ दल भाजपा व विपक्षी कांग्रेस, इनेलो-बसपा व अन्य दलों में अभी से छिड़ा महासंग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा।
पूर्व गृहमंत्री व छह बार विधायक रहे अनिल विज, गुरुग्राम से सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह आदि के बाद कांग्रेस में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर छिड़ी जंग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी कभी भी चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरा तय नहीं करती। पार्टी विधायक नेता का चुनाव करते हैं और साथ ही दावा कर करते हुए कहा कि पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया गया। इससे सूबे के कांग्रेसियों में खलबली सी मच गई है।
खासकर हुड्डा गुट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के चेहरे से रौनक गायब हो गई है। इसी तरह, इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने भी दावा कर कहा कि प्रदेश में इस बार “हंग असैम्बली” बनेगी और उनकी पार्टी किंग मेकर नहीं, किंग बनकर सूबे में सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि सूबे की जनता ने दो दशक का लम्बा वनवास काटा हैं और अब इस वनवास के खत्म होने का समय आ गया है। इसी तरह विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा, कांग्रेस व इनेलो आदि दलों से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर छिड़ी जंग से हर कोई हतप्रभ है।
Congress Manifesto : कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र किया जारी, जानें कौन-कौन से वादे किए