कनिका कटियार, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्यनज़र दिल्ली में कांग्रेस का लगातार टिकटों के बंटवारे को लेकर मंथन और बैठक जारी रही। आईसीसी द्वारा बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी पिछले तीन दिनों से लगातार बैठक कर रही है। बैठक में स्क्रीनिंग चेयरमैन अजय माकन और स्क्रीनिंग मेम्बर मौजूद हैं।
बता दें कि दिल्ली में आज हुईं हरियाणा स्क्रीनिंग मीटिंग के बाद हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने साफ़ कर दिया कि कोई भी सिटिंग सांसद चुनाव नहीं लड़ेगा। प्रभारी ने बैठक के बाद हरियाणा में कांग्रेस की जीत के दावे के साथ यह भी कहा कि सिटिंग सांसद सिर्फ़ चुनावी प्रचार पर ध्यान देंगे। हरियाणा में एक चरण में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार ज़मीन पर तैयारी में जुटी हुई है। बीजेपी के anti-incumbency और विकास दोनों ही मुद्दों पर कांग्रेस भाजपा को घेर रही है। वहीं कांग्रेस का हरियाणा में जीतने का ख़ास फोकस बना हुआ है।
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल जुटे हुए हैं वहीं कांग्रेस केे बीच भी टिकटों को लेकर मंथन जारी है। हरियाणा कांग्रेस में लंबे समय से बनी गुटबाज़ी कांग्रेस आलाकमान और स्क्रीनिंग कमेटी की लिए बड़ा चैलेंज है। इसी को दूर करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी अलग-अलग नेताओ के साथ दिल्ली में बैठक कर उनकी राय और बात सुन रहे हैं।
हरियाणा चुनाव में तीन चेहरे बड़े माने जाते हैं। हुड्डा परिवार, लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरेजेवाला। हरियाणा कांग्रेस में भीतर कलह और आपसी फूट एक बड़ी चुनौती है। कांग्रेस पार्टी के लिए जिसको दूर करने के लिए सभी प्रमुख लोगों से उनकी राय और सुझाव लिए जा रहे हैं।
हरियाणा चुनाव में सैलजा ने बीते दिन विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी ताकि वह सीएम रेस में शामिल हो सके, वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान की ओर से रणदीप सुरजेवाला को मना कर दिया गया, ताकि राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी को नंबर में दिक़्क़त न हो।
दिल्ली में आज हुईं स्क्रीनिंग कमेटी में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी समित स्क्रीनिंग कमेटी के नेता मौजूद रहे। दिल्ली के हिमाचल भवन में स्क्रीनिंग कमेटी ने आज टिकटों को लेकर मंथन किया। स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट पर डॉकेट तैयार और 2-3 नामों के पैनल बना रही है ताकि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आलाकमान के दिए निर्देश का पालन हो सके।
Haryana Election 2024: ‘ये सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखा…’, UPS पर बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा