होम / Haryana Assembly Election 2024 : चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्‍यु होने पर कर्मचारी के परिजनों को मिलेगी यह अनुग्रह राशि

Haryana Assembly Election 2024 : चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्‍यु होने पर कर्मचारी के परिजनों को मिलेगी यह अनुग्रह राशि

• LAST UPDATED : September 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान पोलिंग कर्मियों/सुरक्षा कर्मियों की हिंसक घटनाओं, बम ब्लास्ट या आर्म्ड अटैक या गोलीबारी इत्यादि के कारण मृत्यु हो जाने पर उनके परिवारजनों को 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Haryana Assembly Election 2024 : यह रहेगी वित्तीय सहायता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार ड्यूटी पर किसी अन्य कारणों से मृत्यु हो जाने पर 15 लाख रुपए, असामाजिक तत्वों के हमले के कारण कर्मचारी के स्थायी दिव्यांग होने पर 15 लाख रुपएतथा शरीर के किसी अंग या आंखों की दृष्टि जाने की स्थिति में 7.5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता परिवारजनों को दी जाएगी।अग्रवाल ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान दी जाने वाली यह अनुग्रह राशि केंद्रीय गृह मंत्रालय या राज्य सरकार या अन्य नियोक्ता द्वारा दी जाने वाले अनुकंपा राशि से अतिरिक्त होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव डयूटी की समयावधि चुनावों की घोषणाओं की तिथि से लेकर परिणाम की तिथि तक (दोनों दिनों को शामिल करते हुए) माना जाएगा।

उन्होंने बताया कि अनुग्रह राशि की प्रक्रिया शुरू करने की जिम्मेवारी जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की होगी और कर्मचारी की मृत्यु, दिव्यांगता इत्यादि होने की घटना की तिथि से 10 दिनों के अंदर आरंभ करनी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 1 माह के भीतर संबंधित मामले का निपटान सुनिश्चित करना होगा।

AAP Candidates 4th List : हरियाणा चुनाव में AAP की एक और लिस्ट जारी

kanwar Pal Gujjar Nomination : बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं : कंवरपाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT