India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election : हरियाणा में 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा पहुंचे हैं जहां वे भिवानी के लोहारू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में बहल के खेल स्टेडियम में जनता को संबोधित करेंगे। आपको जानकारी दे दें कि अमित शाह की हरियाणा में इस चुनाव की यह पहली रैली है जिसमें वह स्टार प्रचारक के तौर पर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने भिवानी पहुंचने पर अमित शाह का भव्य स्वागत और धन्यवाद किया। धन्यवाद के समय सैनी ने कहा कि मैं अगर गलत नहीं तो लोहारू की इस धरती पर आपका पहली बार आना हुआ है। मैं यहां की जनता की ओर से आपका अभिनंदन करता हूं। मुझे 56 दिनों बतौर सीएम हरियाणा की सेवा करने का मौका मिला है। इतने कम समय में भी मैंने 126 ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। सब कहते हैं बहुत कम समय मिला है, इसलिए आप सबसे अनुरोध है कि भाजपा को वोट देकर तीसरी बार सरकार बनाएं।
बहल रैली के दौरान पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में 36 बिरादरी के लोग रहते हैं, लेकिन कांग्रेस इसको अलग अलग तरह से बांटने में लगी हुई है। रामबिलास ने तो यहां तक बोल दिया कि कांग्रेस अंग्रेजों की औलाद है।
खास बात यह है कि इस बार बीजेपी ने गृह मंत्री के चुनाव प्रचार के लिए शहरी क्षेत्र के स्थान पर ग्रामीण क्षेत्र को चुना है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की सोच से प्रचार को धार दे रही हैै। शाह की रैली के लिए जहां भाजपा ने भिवानी में ठेठ ग्रामीण क्षेत्र के तौर पर लोहारू विधानसभा क्षेत्र को चुना है।
वहीं, लोहारू विधानसभा में भी लोहारू और सिवानी ब्लॉक के बीच के बहल ब्लॉक को चुना है, ताकि पूरे क्षेत्र में इसका सीधा असर आ सके।
CM Nayab Saini : नायब सरकार के 56 दिन कांग्रेस सरकार के 10 सालों पर भारी
Narnaul Assembly Constituency : ओमप्रकाश यादव बोले- तीसरी बार भी मेरा चुनाव विकास के मुद्दे पर
हरियाणा में जीत दर्ज करने के बाद cm नायब सिंह सैनी धन्यवाद दौरे पर हैं।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day 2024 : संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित…
पंचकूला, हिसार, पानीपत, रेवा़ड़ी और करनाल समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में डेंगू…
हरियाणा के सिरसा से काले हिरण के शिकार को लेकर मामला गरमा गया है। दरअसल…
अक्सर ऐसा होता है दिल के मरीज खाने पीने में परहेज नहीं करते। ऐसे में…
पाक और अफगानिस्तान के बीच इस समय हिला डालने वाली जंग छिड़ी हुई है। दरअसल,…