होम / Haryana Assembly Election : 1221 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी सही, 338 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

Haryana Assembly Election : 1221 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी सही, 338 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

BY: • LAST UPDATED : September 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election : हरियाणा में 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से लगी हुई हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 1559 उम्मीदवारों द्वारा 1746 नामांकन पत्र भरे गए थे। इसमें जांच के दौरान 1221 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी सही पाई लेकिन 338 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए।

Haryana Assembly Election के लिए कुल 1031 उम्मीदवार

पंकज अग्रवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अब विधानसभा चुनाव-2024 के लिए कुल 1031 उम्मीदवार हैं। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2014 की बात करें तो उस दौरान 1351 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या कम होकर 1169 थी।

जानिए मतदान के दिन इतने बजे तक कर सकेंगे वोटिंग

उन्होंने बताया कि 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है तथा संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मतदान 5 अक्तूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।

Haryana Assembly Elections: ‘JJP-INLD और गोपाल कांडा BJP के…,’ दीपेंद्र हुड्डा का चुनावी दौड़ को लेकर बड़ा बयान

Haryana BJP Menifesto: BJP कल जारी करेगी हरियाणा में घोषणा पत्र, किसान से लेकर गरीब वर्ग को दिया जाएगा महत्व

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT