प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Assembly Election: CM सैनी ने करनाल या लाडवा से चुनाव लड़ने को लेकर नहीं खोले पत्ते, BJP हाईकमान पर छोड़ा फैसला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सैनी के चुनावी मैदान में उतरने की सीट पर असमंजस बना हुआ है।

प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने दी जानकारी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने हाल ही में कहा था कि मुख्यमंत्री सैनी लाडवा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री ने अपने करनाल दौरे के दौरान स्पष्ट किया था कि वे करनाल से चुनाव लड़ना चाहते हैं। यह स्थिति भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति और मुख्यमंत्री के बीच एक विरोधाभास को जन्म देती है।

CM सैनी ने बताया

मुख्यमंत्री सैनी ने हाल ही में मीडिया को बताया कि चुनावी टिकट और उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया पूरी तरह से भाजपा हाईकमान के हाथ में है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से हाईकमान के फैसले पर निर्भर हैं। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने सैनी के लिए लाडवा, करनाल, और नारायणगढ़ सीटें छोड़ी हैं, जो दर्शाता है कि पार्टी इन तीनों सीटों पर विचार कर रही है।

Haryana Election 2024: BJP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इतने नाम हो सकते हैं शामिल

सरकार के बात में बताया

सीएम सैनी ने यह भी स्पष्ट किया कि 12 सितंबर से पहले विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की कोई कानूनी बाध्यता नहीं है। इस समय सरकार पर पूर्ण ध्यान केंद्रित है कि वह अपने दूसरे कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूरा कर तीसरी बार राज्य में सत्ता में लौट सके। इसके अतिरिक्त, भाजपा ने एनडीए के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन को लेकर भी संकेत दिए हैं।

हरियाणा लोकहित पार्टी और जयंत चौधरी की आरएलडी जैसे दल एनडीए में शामिल हैं, और भाजपा इन दलों के साथ मिलकर चुनावी रणनीति पर काम कर रही है। इस स्थिति ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों और कयासों का बाजार गर्म कर दिया है, और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर स्पष्टता आना बाकी है।

यहां बचपन से ही लड़कियों को पड़ जाती है ये गंदी आदत

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…

4 hours ago

Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर

चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

5 hours ago

Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…

5 hours ago