India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election Results 2024 Live: हरियाणा की कालका से बीजेपी उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा की भारी वोटों से जीत हुई है। दरअसल, शक्ति रानी शर्मा पछाड़ते हुए 10201 वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत पर शक्तिरानी शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कालका की जनता ने भाजपा उम्मीदवार शक्ति रानी में विश्वास जताया है और साथ ही कार्तिकेय शर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा को कहती है वह करती है। अब यहां विकास आएगा, रोजगार आएगा।
वहीं आपको बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी ने अपने कद को और मजबूत किया है और नतीजों के आने से पहले ही साफ हो गया था कि हरियाणा की राजनीति में उसकी स्थिति मजबूत बनी हुई है। अब सभी की नजरें अंतिम परिणामों पर हैं, जो यह तय करेंगे कि हरियाणा में अगली सरकार कौन बनाएगा।