होम / Haryana Assembly Election: ‘डुप्लीकेट कुछ कमाल दिखाएगा…’, कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला पर साधा निशाना

Haryana Assembly Election: ‘डुप्लीकेट कुछ कमाल दिखाएगा…’, कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला पर साधा निशाना

• LAST UPDATED : August 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के समीप आते ही सियासी पारा गरम हो गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हालिया बयान ने सियासी वातावरण को और भी गर्म कर दिया है। सीएम सैनी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जेजेपी को खत्म करना चाहती है और दुष्यंत चौटाला को अधिक मजबूत बनने की सलाह दी है। उन्होंने इशारों-इशारों में दुष्यंत चौटाला की स्थिति को कमजोर बताते हुए उन्हें कुछ सीटें जीतने की उम्मीद जताई।

सीएम सैनी और दुष्यंत चौटाला पर बोला हमला

इस बयान पर कांग्रेस ने न केवल सीएम सैनी बल्कि दुष्यंत चौटाला पर भी हमला बोला है। कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला को “डुप्लीकेट” बताते हुए कहा कि जैसे फिल्मों में स्टंट करने के लिए डुप्लीकेट रखा जाता है, वैसा ही काम दुष्यंत चौटाला को दिया गया है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सैनी केवल उम्मीद कर रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला चुनाव में कुछ करामात दिखा देंगे।

ये पक्षी सांपों का चुन-चुनकर करता है शिकार

वहीं, मुख्यमंत्री सैनी के बयान पर कांग्रेस ने एक बार फिर हमला किया, जब सैनी ने जाट समाज को देशभक्त कहकर भाजपा को समर्थन देने की बात की। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के पास अब देशभक्ति के लेटर बांटने के अलावा कुछ नहीं बचा है, जबकि उन्हें वास्तव में नौकरी के लेटर बांटने चाहिए थे। कांग्रेस ने सीएम सैनी से सवाल किया कि आचार संहिता के दौरान भर्तियों का ड्रामा क्यों किया जा रहा है, जब उनके कार्यकाल में कोई ठोस काम नहीं हुआ।

भाजपा ने की मतदान की तारीख आगे बढ़वाने की मांग

इससे पहले, भाजपा और जेजेपी के बीच भी सियासी मतभेद सामने आए थे। भाजपा ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख आगे बढ़वाने की मांग की थी, जिस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा और जेजेपी को एक-दूसरे का समर्थन करने का आरोप लगाया, जबकि दुष्यंत चौटाला ने पलटवार करते हुए हुड्डा की टिप्पणी को खारिज किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस और जेजेपी वास्तव में एक-दूसरे के साथ हैं। इस सियासी घमासान में हर पार्टी अपने-अपने वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है, और ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

बकरी के बच्चे के साथ दरिंदगी