होम / Haryana Assembly Election: ‘हाईकमान जल्द करेगा फैसला’, कुमारी सैलजा ने लिस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान

Haryana Assembly Election: ‘हाईकमान जल्द करेगा फैसला’, कुमारी सैलजा ने लिस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान

• LAST UPDATED : September 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने हाल ही में बयान दिया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो अगला मुख्यमंत्री दलित वर्ग से हो सकता है। सैलजा ने बताया कि मुख्यमंत्री के चयन का अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी इस मुद्दे पर पूरी तरीके से विचार कर रही है।

मीडिया से बातचीत में बताया

कुमारी सैलजा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि टिकट वितरण और मुख्यमंत्री के चयन का निर्णय पार्टी के हाईकमान के पास है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और पार्टी के भीतर एकजुटता है। सैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी व्यक्त की, लेकिन यह निर्णय पार्टी हाईकमान पर निर्भर करेगा।

Bhupender Singh Hooda से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल, रखी अपनी मांगें 

सैलजा ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के दस साल के शासन के दौरान हरियाणा में काफी पिछड़ापन देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट वितरण को लेकर काफी उलझन और मतभेद हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के अलग-अलग सुर भाजपा की भीतर की खींचतान को दर्शाते हैं।

भाजपा रणनीति के बारे में कहा

उन्होंने भाजपा की चुनावी रणनीति की आलोचना की और कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार के नारों की हवा निकल चुकी है। सैलजा ने यह भी कहा कि हरियाणा में पिछले दस सालों में झूठ और जुमलों का खेल हुआ है, जिसे जनता ने देख लिया है। कांग्रेस अब आने वाले दस सालों में युवाओं को रोजगार, अच्छी शिक्षा, और समग्र विकास की दिशा में काम करने का इरादा रखती है।

Bhupender Singh Hooda से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल, रखी अपनी मांगें