India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इन सूचियों में कुछ ऐसे नाम सामने आए हैं जिनके परिवार के सदस्य भी राजनीति में सक्रिय हैं, जिससे चुनावी परिदृश्य में नेपोटिज्म की झलक भी देखने को मिल रही है।
भा.ज.पा. ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें 6 उम्मीदवारों के परिवार के सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं। इनमें कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई, विनोद शर्मा की पत्नी शक्ति रानी शर्मा, सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान, करतार भड़ाना के बेटे मनमोहन भड़ाना, राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी शामिल हैं। इन नामों से साफ है कि भा.ज.पा. ने कई नेताओं के परिवार के सदस्यों को टिकट दिया है, जो राजनीतिक नेपोटिज्म का एक उदाहरण प्रस्तुत करता है।
Haryana Election 2024: कांग्रेस की मिटिंग में हंगामा, बीच में ही चले गए भूपेंद्र सिंह हुड्डा
वहीं, जेजेपी ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें दिग्विजय चौटाला का नाम प्रमुख है। दिग्विजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला के भाई हैं और डबवाली से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, इस सूची में दुष्यंत चौटाला की मां नैना सिंह चौटाला का नाम नहीं है, जो वर्तमान में विधायक हैं। जेजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के साथ गठबंधन किया है, जिसमें जेजेपी 70 सीटों पर और एएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इन घटनाक्रमों से यह स्पष्ट है कि हरियाणा में चुनावी राजनीति में परिवारवाद का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और यह मतदाताओं के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा हो सकता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…