होम / Haryana Assembly Elections: भाजपा कर रही जोरो शोरों से जीत की तैयारी, आज हरियाणा में अमित शाह की दो रैलियां

Haryana Assembly Elections: भाजपा कर रही जोरो शोरों से जीत की तैयारी, आज हरियाणा में अमित शाह की दो रैलियां

• LAST UPDATED : September 17, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा में इनेलो ने चुनाव के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 40 प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला, प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा शामिल हैं।

चुनावी अभियान हुआ तेज

इसके अतिरिक्त, पूर्व विधायक बलवंत मायना, नरेंद्र वर्मा, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, और अन्य कई प्रमुख नेताओं का नाम भी है। पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए इन नेताओं को स्टार प्रचारक घोषित किया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हरियाणा में चुनावी अभियान को तेज करने के लिए दो महत्वपूर्ण रैलियों को संबोधित करेंगे।

Haryana Weather Update: मौसम को लेकर खास अपडेट, जानें कहां-कहां होगी बारिश

पहली रैली भिवानी जिले के लोहारू विधानसभा क्षेत्र के बहल में आयोजित की जाएगी, जहां वह दोपहर 2 बजे अपने भाषण के दौरान पार्टी के एजेंडे को जनता के सामने रखेंगे। दूसरी रैली फरीदाबाद में होगी, जो शाम 4 बजे सेक्टर 12 में आयोजित की जाएगी। इन रैलियों में उनके साथ प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद रहेंगे।

Haryana Election 2024: ‘हरियाणा कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं, CM पद की मारा मारी को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान