India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। इस पर उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार हताशा का सामना कर रही है और उनकी पार्टी के अंदर की स्थिति खराब है।
बृजेन्द्र सिंह ने कुमारी सैलजा की कांग्रेस के प्रति निष्ठा को रेखांकित करते हुए कहा कि वह एक अनुभवी और सच्ची कांग्रेसी हैं। उन्होंने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वह केवल झूठ फैलाने वाली पार्टी है और उनके पास अपने पिछले 10 साल के कार्यकाल में दिखाने के लिए कुछ नहीं है। कुमारी सैलजा की नाराजगी का मुख्य कारण कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई जातिगत और व्यक्तिगत टिप्पणियाँ हैं, जिसके चलते उन्होंने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है।
बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर कांग्रेस को दलित विरोधी करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में दलित नेताओं को आगे बढ़ने से रोका जाता है। सैलजा की स्थिति दलित नेताओं में महत्वपूर्ण मानी जाती है, और उनकी मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि हरियाणा का राजनीतिक माहौल काफी गरमाया हुआ है और चुनावी रणनीतियाँ तेजी से बदल रही हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…