होम / Haryana Assembly Elections: कांग्रेस की सरकार बनी तो क्या बनेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री? खुद किया रास्ता साफ

Haryana Assembly Elections: कांग्रेस की सरकार बनी तो क्या बनेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री? खुद किया रास्ता साफ

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 22, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने इस मामले में स्पष्टता देते हुए महत्वपूर्ण बयान दिया है।

भूपेंद्र हुड्डा ने बताया

सिरसा में मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, “कांग्रेस के विधायक ही अपने बीच से मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे, और पार्टी हाईकमान अंतिम निर्णय लेगा।” उन्होंने अपने दावे में जोर देते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा और अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। भूपेंद्र हुड्डा ने चुनावी नारे का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा, “न जात पर, न पात पर, मोहर लगेगी हाथ पर।”

Haryana Elections 2024: दीपेंद्र सिंह हुड्डा की बड़ी प्रतिक्रिया, कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने पर क्या बोले?

यह नारा सामाजिक एकता और सभी समुदायों के समर्थन को दर्शाता है। उनका यह बयान दर्शाता है कि कांग्रेस हरियाणा की जनता के बीच एकजुटता और विकास के एजेंडे पर जोर दे रही है।

कांग्रेस सरकार को लेकर बोले

भूपेंद्र हुड्डा का विश्वास है कि कांग्रेस ने पिछले कार्यकाल में जो विकास कार्य किए हैं, वे जनता को आकर्षित करेंगे। उनका कहना है कि चुनाव परिणाम में कांग्रेस को बहुमत मिलने से न केवल राज्य में, बल्कि पूरे देश में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। इस चुनावी माहौल में सभी दल अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा का यह बयान निश्चित रूप से कांग्रेस के आत्मविश्वास को और बढ़ाने वाला है।

Haryana Elections 2024: दीपेंद्र सिंह हुड्डा की बड़ी प्रतिक्रिया, कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने पर क्या बोले?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Yamunanagar Rapid Firing : नकाबपोश बदमाशों ने जिम से बाहर निकल रहे युवकों पर की अंधाधुंध गोलीबारी, दो की मौत, एक गंभीर
Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT