होम / Haryana Assembly Elections: BJP में बगावत का माहौल जारी, सुमेर सिंह तंवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Haryana Assembly Elections: BJP में बगावत का माहौल जारी, सुमेर सिंह तंवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections: हरियाणा के पटौदी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुमेर सिंह तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, जो कि टिकट न मिलने के कारण नाराज थे। तंवर पिछले 37 वर्षों से बीजेपी के लिए काम कर रहे थे और उनके साथ कई सहयोगियों ने भी पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी अन्य राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय हितों के लिए काम करते रहेंगे।

राव इंद्रजीत सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

तंवर ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए, यह कहते हुए कि पार्टी नेतृत्व ने दक्षिण हरियाणा की सभी सीटों पर राव के परिवार के सदस्यों और उनके संगठन से जुड़े लोगों को टिकट दिया। इससे पार्टी की जीत की संभावनाएं कमजोर हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेहनती कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है, जो बीजेपी की असली ताकत हैं।

Haryana Election 2024: ‘दलितों के साथ हुआ अत्याचार’, कांग्रेस रही जिम्मेदार , अनुराग ठाकुर ने किया जमकर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा इस्तीफा

सुमेर सिंह तंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे अपने इस्तीफे में बताया कि राव इंद्रजीत के डर के कारण अन्य कार्यकर्ता अपनी आवाज उठाने से हिचकिचा रहे हैं। तंवर का कहना है कि राव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने भले ही कई चुनाव जीते हों, लेकिन यह जीत बीजेपी के मेहनती कार्यकर्ताओं के बलिदान और मेहनत की बदौलत ही संभव हुई है।

पार्टी में नहीं होते तो…- राव इंद्रजीत सिंह

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का कहना है कि अगर वे पार्टी में नहीं होते तो बीजेपी की सरकार बनाना मुश्किल था। इस विवाद ने हरियाणा बीजेपी में असंतोष की स्थिति पैदा कर दी है, जो आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति पर गहरा असर डाल सकता है।

Haryana Congress Menifesto: 7 गारंटियों के साथ कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, जानिए हरियाणा वालों से क्या-क्या किए वादे ?