India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections: तिगांव से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर का टिकट कटने के बाद उनका भावुक होकर रोना और जनता के सामने अपना दर्द बयान करना चर्चा का विषय बन गया है। ललित नागर ने अपने संबोधन में कहा कि उनका राजनीतिक जीवन खत्म कर दिया गया है और इसे उन्होंने अपनी “राजनीतिक हत्या” बताया। उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों में कांग्रेस के लिए तिगांव की हर गली और घर में जाकर मेहनत की, लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई और जनता के साथ खड़े रहे।
नागर का कहना है कि टिकट कटने के पीछे बड़ा खेल हुआ है, जिसमें पैसे की राजनीति शामिल है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तिगांव विधानसभा में पैसे का बड़ा खेल हुआ है और इसी वजह से उनका टिकट काटा गया है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया और उनकी कड़ी मेहनत का कोई महत्व नहीं समझा।
भावुक होते हुए नागर ने कहा कि तिगांव की जनता कांग्रेस के इस फैसले को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने अपने समर्थकों के सामने रोते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा तिगांव की जनता के हित में काम किया, लेकिन आज पार्टी ने उन्हें धोखा दिया है। नागर का यह बयान उनके समर्थकों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ, जिन्होंने उन्हें हमेशा अपने साथ खड़ा पाया।
ललित नागर ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने तिगांव के लोगों के लिए दिन-रात काम किया और उनकी सेवा में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने कहा कि वह जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और हर हाल में उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उनके इस भावुक संबोधन ने तिगांव में कांग्रेस के प्रति नाराजगी को और बढ़ा दिया है।
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…