प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Assembly Elections: “पैसे का हुआ है बड़ा खेल”, पूर्व विधायक ललित नागर का रो-रो कर बुरा हाल, टिकट कटने के बाद छलका दर्द

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections: तिगांव से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर का टिकट कटने के बाद उनका भावुक होकर रोना और जनता के सामने अपना दर्द बयान करना चर्चा का विषय बन गया है। ललित नागर ने अपने संबोधन में कहा कि उनका राजनीतिक जीवन खत्म कर दिया गया है और इसे उन्होंने अपनी “राजनीतिक हत्या” बताया। उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों में कांग्रेस के लिए तिगांव की हर गली और घर में जाकर मेहनत की, लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई और जनता के साथ खड़े रहे।

  • टिकट न मिलने पर ललित नागर की प्रतिक्रिया
  • लोगों को लेकर बोले ललित नागर

टिकट न मिलने पर ललित नागर की प्रतिक्रिया

नागर का कहना है कि टिकट कटने के पीछे बड़ा खेल हुआ है, जिसमें पैसे की राजनीति शामिल है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तिगांव विधानसभा में पैसे का बड़ा खेल हुआ है और इसी वजह से उनका टिकट काटा गया है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया और उनकी कड़ी मेहनत का कोई महत्व नहीं समझा।

Haryana BJP Candidate List: भाजपा ने इन 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, रामबिलास शर्मा का काटा टिकट

भावुक होते हुए नागर ने कहा कि तिगांव की जनता कांग्रेस के इस फैसले को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने अपने समर्थकों के सामने रोते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा तिगांव की जनता के हित में काम किया, लेकिन आज पार्टी ने उन्हें धोखा दिया है। नागर का यह बयान उनके समर्थकों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ, जिन्होंने उन्हें हमेशा अपने साथ खड़ा पाया।

लोगों को लेकर बोले ललित नागर

ललित नागर ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने तिगांव के लोगों के लिए दिन-रात काम किया और उनकी सेवा में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने कहा कि वह जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और हर हाल में उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उनके इस भावुक संबोधन ने तिगांव में कांग्रेस के प्रति नाराजगी को और बढ़ा दिया है।

Haryana BJP Candidate List: भाजपा ने इन 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, रामबिलास शर्मा का काटा टिकट

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…

8 hours ago

Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर

चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

9 hours ago

Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…

9 hours ago