होम / Haryana Assembly Results 2024 : कांग्रेस के हाथ से फिसल गया हरियाणा!, क्या आगे…

Haryana Assembly Results 2024 : कांग्रेस के हाथ से फिसल गया हरियाणा!, क्या आगे…

• LAST UPDATED : October 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Results : हरियाणा विधानसभा के चुनाव को लेकर मतगणना सुबह से लगातार जारी है। ऐसे में शुरुआती रुझानों में जहां कांग्रेस की जीत नजर आ रही थी, लेकिन अब पासा पलटता नजर आ रहा है और भाजपा कांग्रेस को पछाड़ती हुई लगातार आगे निकल रही है। फिलहाल दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

Haryana Assembly Results 2024 : बीजेपी हैट्रिक लगाते आ रही नजर

जी हां, आपको एक बार फिर बता दें कि हरियाणा के रुझानों में भाजपा हैट्रिक लगाती दिख रही हैबीजेपी रुझानों में 48सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है। अब बदल रहे रुझानों की मानें तो  हरियाणा में भाजपा की ही सरकार बनाती दिख रही है, वहीं कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ से हरियाणा फिसलता ही नजर आ रहा है क्योंकि सुबह से ही भाजपा की बढ़त चल रही है।

बहुमत कांग्रेस को ही मिलेगा : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

वहीं प्रदेश में आप और जजपा का तो खाता भी खुला नहीं। वैसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा का अभी भी साफ कहना है कि बहुमत कांग्रेस को ही मिलेगा। उधर भाजपा का बार बार कहना है कि सरकार बीजेपी की ही होगी। फिलहाल ऐतिहासिक जनादेश किसे मिलेगा यह देखने की बात होगी।

एग्जिट पोल्स के रिजल्ट पल्टे

हरियाणा को लेकर एग्जिट पोल्स के रिजल्ट बिल्कुल पलटे दिख रहे हैं। सभी ने कांग्रेस की बहुमत से सरकार की बात कही थी, लेकिन यहां उलट बीजेपी की बहुमत की सरकार बनती दिख रही है

Haryana Election Results: “चुनावी रुझानों को जानबूझकर धीरे…”, कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

Haryana Election Results: “हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया…,” रुझानों को लेकर अनिल विज की ऐसी प्रतिक्रिया

Yogendra Yadav Statements : हरियाणा के रुझानों को लेकर योगेंद्र यादव का बड़ा बयान , कर दिए कई बड़े दावे