होम / Haryana Assembly Results 2024 : परिणाम से पहले Hooda ने ये दिया बड़ा बयान

Haryana Assembly Results 2024 : परिणाम से पहले Hooda ने ये दिया बड़ा बयान

• LAST UPDATED : October 8, 2024
  • बोले- हुड्‌डा न न टायर्ड और न रिटायर्ड, सीएम पद को लेकर हाईकमान ही करेगा फैसला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : जैसे जैसे मतगणना आगे-आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे सभी पार्टियों की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं। क्योंकि आज ही वह दिन है जिससे पता चलेगा कि आगे प्रदेश की कमान कौन संभालेगा। इसी बीच परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस में सीएम सीट को लेकर घमासान भी चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली में हैं। कल ही उन्होंने हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ भी मुलाकात की थी जिसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम पद पर साफ दावा ठोका और कहा कि वे न टायर्ड और न रिटायर्ड। विधायकों के मत और हाईकमान के फैसले से ही मुख्यमंत्री तय होगा।

Haryana Election Result: परिणाम से पहले ही मनाया जा रहा जश्न, दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय के बाहर फूटे पटाखे, बजे ढोल नगाड़े

Haryana Assembly Results 2024 : कुमारी सैलजा भी दिल्ली में डेरा जमाए हुए

वहीं आपको यह भी जानकारी दे दें कि सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने भी दिल्ली में डेरा जमाया हुआहै। वे एक दिन पहले भी वह दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल चुकी हैं। ईधर मतगणना हो रही है तो उधर कई स्थानों पर तो कांग्रेस ने पटाखे भी जलाने शुरू कर दिए हैं। इनके अलावा, रणदीप सुरजेवाला भी केदारनाथ धाम से लौट आए हैं। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनके पास हरियाणा का नेतृत्व करने के लिए विजन हैं। उधर पार्टी में बढ़ते घमासान को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने डैमेज कंट्रोल के लिए दो दिग्गज नेताओं महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन को कमान सौंप दी हैं।

Panipat Counting Center पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए 680 पुलिसकर्मियों को किया तैनात, पुलिस ने की ड्यूटियों की रिहर्सल

हुड्डा की दावेदारी सबसे मजबूत…

वहीं बता दें कि हुड्डा मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी यह कहते हुए पेश कर रहे हैं कि एग्जिट पोल के परिणाम तो शनिवार को आए हैं और सीएम पर फैसले में विधायकों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने तो पहले ही बता दिया था कि हरियाणा में निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री का फैसला विधायक और पार्टी आलाकमान करेगा।

Nayab Singh Saini: ‘कांग्रेस सत्ता के लिए…’, हरियाणा चुनाव के परिणाम से पहले CM सैनी का बड़ा दावा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT