India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session 2024: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही में एक बार फिर विपक्षी दलों ने प्रदेश में डीएपी खाद की कमी का मुद्दा उठाया। विपक्षी नेताओं का कहना था कि किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है और सरकार इस संबंध में सभी जरूरी कदम उठा रही है।
सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मामन खान ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकारी मॉडल स्कूलों के लिए निर्धारित बजट को खर्च किया जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जा सके। इसके अलावा, मामन खान ने अपने हलके में दमकल विभाग के कार्यालयों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया और सरकार से फायर ब्रिगेड ऑफिस खोलने की अपील की। उन्होंने कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने की भी आवश्यकता जताई, ताकि किसानों को तकनीकी सहायता मिल सके।
वहीं, थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा ने गृह विभाग को और अधिक मजबूत करने की बात की। उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था और नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई और कहा कि पुलिस तंत्र को सुदृढ़ किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उन्होंने कुरुक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की जरूरत जताई, जो अब तक नहीं बन पाया है। इस प्रकार, विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, और विपक्ष ने सरकार से इन समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM's Statement On Dengue Control : हरियाणा विधानसभा में डेंगू…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BP Medication: हाई ब्लड प्रेशर (बीपी) को अनदेखा करना स्वास्थ्य…
पाइट में चलो थियेटर महोत्सव के छठे दिन रास कला मंच की प्रस्तुति, 19 नवम्बर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pollution: हरियाणा में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohan Lal Badoli : हरियाणा में जारी भाजपा सदस्यता अभियान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grap-4 in Haryana: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते…