India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सरकार सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) पास करने वाले बेरोजगार युवाओं को अगले दो साल तक हर महीने 9 हजार रुपये का मानदेय देगी, बशर्ते उन्हें एक साल तक नौकरी नहीं मिल पाई हो। इस कदम को लेकर राज्यपाल ने कहा कि यह युवाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विधानसभा के सभी विधायक अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन करेंगे।
राज्यपाल ने सदन में पहली बार चुने गए 40 नए विधायकों का स्वागत किया और विशेष रूप से 13 महिला विधायकों की जीत पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने हरियाणा के शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जागरूक मतदाताओं और अधिकारियों का भी आभार जताया। इसके बाद, विधानसभा में दिवंगत आत्माओं के लिए शोक प्रस्ताव पढ़े गए, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिस्सा लिया।
सदन में एक और महत्वपूर्ण मुद्दा उठा, जब मंत्री अनिल विज के उस बयान को लेकर चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने चुनाव के दौरान अपनी जान को खतरे में डालने की बात कही थी और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। इस पर अशोक अरोड़ा और रघबीर कादियान ने गंभीरता से बात की और कहा कि इस मामले पर उचित संज्ञान लिया जाना चाहिए।
वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री से सुझाव दिया कि अनिल विज को गृहमंत्रालय दिया जाए, ताकि स्थिति में सुधार हो सके। संसदीय कार्यमंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि यह मामला नोटिस में है और अब राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होनी चाहिए।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…