होम / Haryana Assembly Session : जानिए इतने दिन चलेगा प्रदेश का विधानसभा सत्र, 13 से होगा शुरू, BAC की बैठक में हुआ फैसला

Haryana Assembly Session : जानिए इतने दिन चलेगा प्रदेश का विधानसभा सत्र, 13 से होगा शुरू, BAC की बैठक में हुआ फैसला

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 11, 2024
  • शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session : हरियाणा में विधानसभा सत्र को लेकर निर्णय ले लिया गया। जी हां, सत्र की तिथि को लेकर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हो चुकी है, जिसमें विधानसभा सत्र की अवधि पर मुहर लगी है। शीतकालीन सत्र की अवधि 3 दिनों की होगी। आपको जानकारी दे दें कि उक्त विधानसभा सत्र 13, 14 और 18  नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

Haryana Assembly Session : सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी

सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सदन के पटल पर कई बिल रखे जाएंगे। इस बार शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। बैठक में मुख्यमंत्री सैनी के अलावा स्पीकर हरविंदर कल्याण, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा और डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा भी शामिल थे। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने अपने बयान में विपक्ष पर भी हमला बोला।

हरियाणा में अब तक विपक्ष का नेता न चुने जाने को लेकर उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनना विपक्ष का काम है, वह कब तक चुनेंगे, यह उनका मामला है। वहीं महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार को लेकर नायब सैनी ने कहा कि वह पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। देश के लोगों ने पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है। महाराष्ट्र की जनता भी मोदी की नीतियों पर मुहर लगाएगी। आसार हैं कि सत्र के दौरान विपक्ष भाजपा को पराली और डीएपी खाद को लेकर घेरेगी, जिसको लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारी हो चुकी है।

Maharishi Dayanand Saraswati Birth Anniversary : भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए अपनानी होंगी महर्षि दयानंद की शिक्षाएं : मुख्यमंत्री

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT