होम / Haryana Assembly Winter Session Day 3 : पानी/खुली नालियों/क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण 51 लोगों की मौत

Haryana Assembly Winter Session Day 3 : पानी/खुली नालियों/क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण 51 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : December 28, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana Assembly Winter Session Day 3 : हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता (Dr. Kamal Gupta) ने कहा कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरनिकायों के अधिकार क्षेत्र में सीवरेज के पानी/खुली नालियों/क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण कुल 51 लोगों की मृत्यु हुई है।

गुप्ता आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक नीरज शर्मा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इन मौतों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सरकार द्वारा 29 एफआईआर/डीडीआर दर्ज की गई। उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि इस प्रकार के अन्य मामलों में भी गैर-जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्घ उचित कारवाई की जाएगी।

पीजीटी पदों को भरने के लिए आयोग को पत्र भेजा गया : कंवर पाल

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने विभिन्न विषयों के पीजीटी पदों हेतु 3863 पदों को भरने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग पंचकूला को पत्र भेजा है। इतना ही नहीं, 7471 टीजीटी के रिक्त पदों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को भेजने का मामला प्रक्रियाधीन है। इन पदों पर शीघ्र ही भर्ती की जाएगी।

रेवाड़ी महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित

हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवर पाल ने कहा राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी (लड़के) के भवन निर्माण के लिए 8 एकड़, एक कनाल, 8 मरला भूमि ग्राम लिसाना में चिन्हित की गई है। भूमि उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के नाम स्थानातंरण हो जाने के उपरांत महाविद्यालय के निर्माण कार्य की प्रक्रिया निर्धारित मानकों के अनुसार आरंभ कर दी जाएगी, जोकि वर्ष 2023-24 तक शुरू होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि कॉलेज भवन के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई है। राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी ( लड़के ) की स्थापना हेतु मुख्यमंत्री की घोषणा वर्ष 2015 में हुई थी। कॉलेज की स्थापना वर्ष 2017 में राज्य सरकार द्वारा की गई एवं अस्थायी/वैकल्पिक भवन में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से शिक्षण का काम शुरू कर दिया गया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सेक्टर -20, रेवाड़ी में कॉलेज भवन निर्माण के लिए 5.32 एकड़ जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ( एचएसवीपी ) द्वारा स्वीकृत की गई थी। महाविद्यालय भवन हेतु भूमि घटाकर 5.32 एकड़ के स्थान पर 5 एकड़ भूमि 99 वर्ष की लीज होल्ड आधार पर नाममात्र की लीज राशि 100 रुपए प्रति वर्ष पर आवंटित कर दिया गया था।

जींद शहर में नहर पर छठ पूजा के लिए बनेगा घाट : जेपी दलाल

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जींद शहर में नहर पर छठ पूजा के लिए घाट बनाया जाएगा। दलाल ने यह जानकारी आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक प्रश्न के उतर में दी। उन्होंने कहा कि जींद शहर में नहर की पटरी को वहां की स्थानीय निकाय पक्का कर सकती है, इसके लिए उन्होंने सिंचाई विभाग से एनओसी दिला दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Winter Session Day 3 : कोसली में ऊपरगामी पुल के पुनर्निर्माण और बाईपास के निर्माण का प्रस्ताव : दुष्यन्त चौटाला

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Winter Session Day 3 : आज भी विपक्षी विधायकों का सरकार पर हावी रहने के आसार

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Winter Session Day 2 : पहले दिन 5 विधेयक पारित

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT