India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana BJP Candidates : हरियाणा में बीजेपी ने अपनी चुनावी रैली के बीच 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। हिसार विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से सावित्री जिंदल और बादशाहपुर सीट से राव नरबीर को टिकट मिलने के आसार हैं। सीएम नायब सैनी की सीट को लेकर भी मंथन लगातार जारी है।
सूत्रों का मानना है कि बीजेपी सीएम सैनी को नारायणगढ़ और लाडवा सीट से टिकट देने के पक्ष में है। करनाल सीट से भाजपा पंजाबी समुदाय से अपने प्रत्याशी को उतार सकती है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के लिए बीजेपी के नेतृत्व में 29 अगस्त को बैठक आयोजित की जाएगी जिसके अगले दिन 30 अगस्त को पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।
आपको बता दें कि बीते दिनों हरियाणा में विधानसभा चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें भाजपा के कई नेता मौजूद रहे थे। दो दिनों तक चली इस बैठक में 90 विधानसभा सीटों के लिए पैनल तैयार किए गए थे। इसके बाद हरियाणा के प्रभारी, सीएम और प्रदेशाध्यक्ष की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं।
भाजपा की पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, जिसमें नायब सैनी, पूर्व मंत्री अनिल विज, भव्य बिश्नोई, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, श्रुति चौधरी, आरती राव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, कृष्णमूर्ति हुड्डा, जेपी दलाल, सुभाष सुधा, आदित्य देवीलाल, डॉ. बनवारी लाल, मूलचंद शर्मा, अभय यादव और महिपाल ढांडा का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 : ओलंपिक कुश्ती में कांस्य पदक विजेता अमन का हुआ जोरदार स्वागत
यह भी पढ़ें :Himachal Tourist News : 1.13 करोड़ पर्यटक इस साल आ चुके हिमाचल