होम / Haryana BJP-JJP Alliance Crisis : प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटा!, नई सरकार का गठन संभव

Haryana BJP-JJP Alliance Crisis : प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटा!, नई सरकार का गठन संभव

• LAST UPDATED : March 12, 2024

संबंधित खबरें

  • लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में आया भूचाल

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana BJP-JJP Alliance Crisis, चंडीगढ़ : जैसा कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि हरियाणा में भाजपा और जजपा का गठबंधन टूट जाएगा। ठीक वैसा ही हुआ। सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-जजपा गठबंधन टूट गया है। सूत्रों का मानना है कि विधायक दल की बैठक में इसका औपचारिक एलान होगा। इसके बाद ही समूह मंत्रिमंडल का इस्तीफा होगा।

बैठक में चुना जा सकता है नया नेता

सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक में कोई नया नेता चुना जाएगा। यह भी तय हो सकता है कि पार्टी चुनाव में मनोहर लाल के नेतृत्व में ही उतरेगी या कोई नया चेहरा हमारे सामने होगा सामने आएगा। फिलहाल हरियाणा भाजपा प्रभारी विप्लव देव भी चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी भी उपस्थित रहेंगे रहेंगे।

जानें क्यों टूटा गठबंधन

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बनी थी इसी कारण यह गठबंधन टूटा। जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर चर्चा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल होंगे। इससे पहले देर शाम सीएम ने अपने आवास पर एक अनौपचारिक कैबिनेट बैठक भी ली थी। लेकिन इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला समेत जजपा का कोई मंत्री नहीं पहुंचा था।

हमने बिना शर्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार को समर्थन दे रखा : विधायक नयन पाल रावत

इसी बीच निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनकी मुलाक़ात हुई है। उन्होंने कहा कि पहले ही हमने बिना शर्त के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार को समर्थन दे रखा है। गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई थी लेकिन पहले ही आभास था कि गठबंधन नहीं रहेगा। लोकसभा चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है।
इसी दौरान सीएम ने हम से पूछा कि क्या आप सरकार के साथ हो तोउन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री मनोहरलाल के साथ खड़े हैं। वहीं रावत ने कहा कि भाजपा को हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Dwarka Expressway Inauguration LIVE : प्रधानमंत्री ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

यह भी पढ़ें : Hisar: भाजपा को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह का पार्टी से इस्तीफा

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT