India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Oath Ceremony: हरियाणा विधानसभा चुनाव मे बीजेपी की जीत के बाद आज हरियाणा भाजपा विधायक दल की पहली बैठक होने वाली है। इस बैठक का आयोजन पंचकूला में पार्टी कार्यालय ‘पंच कमल’ में किया गया है, इसका महत्व उन हाई-प्रोफाइल पर्यवेक्षकों से स्पष्ट है, जिन्हें भाजपा ने पार्टी नेता के चुनाव की देखरेख के लिए नियुक्त किया है। जिन्हें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। आपको बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की देखरेख में हरियाणा में बीजेपी के नवनिर्वाचित 48 विधायक गुरुवार को होने वाले ‘भव्य’ शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार यानी आज अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक करेंगे।
Anil Vij Statement: शपथ समारोह को लेकर क्या बोल गए विज? विपक्ष पर भी साधा निशानाV
बीजेपी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी कि बुधवार को सुबह 10 बजे बैठक शुरू होने की संभावना है। वहीं भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी के नेता चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। साथ ही आपको बता दें, शपथ ग्रहण समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक से बाहर आने के बाद भाजपा नेता नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं हरियाणा की जनता को भाजपा को तीसरी बार ऐतिहासिक जनादेश और जीत दिलाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं… बुधवार को विधायक दल की बैठक होगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।”
हरियाणा की जनता ने एक बार फिर केंद्र और राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों के कार्यों और नीतियों पर अपनी की मुहर लगाई है। वहीं सैनी ने मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। वो राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। वहीं अब इस बात पारर अटकलें तेज हैं कि क्या कल हरियाणा के CM के रूप में नायब दुबारा शपथ लेंगे? चूँकि हरियाणा में कई नेता ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री पद का दावा ठोक रहे हैंसैनी ने मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। वह राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। आज इस बात का भी फैसला हो जाएगा कि आखिर किन नेताओं को मंत्री पद के रूप में मैदान में उतारा जाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…