इंडिया न्यूज, Haryana News, Haryana Board 10th Result 2022: इंडिया न्यूज हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है, परिणाम 73.18% रहा तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 फीसदी रहा है। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि भिवानी की आशिमा 499 नंबरों के साथ अव्वल रहीं। वहीं प्रज्ञा स्कूल भांडवा की छात्रा सुनैना ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में 497 अंक पाकर राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। स्टूडेंट्स के लिए शाम 5 बजे वेबसाइट www.bseh.org.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 20 अप्रैल 2022 के बीच हुई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और डेट आफ बर्थ की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। इससे उन्हें कक्षा 11वीं में दाखिला लेने में आसानी रहेगी। फिलहाल वेबसाइट से उन्हें प्रोविजनल मार्कशीट मिलेगी। बाद में वे स्कूल से ओरिजिनल मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे।
इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ.) जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव कृष्ण कुमारने संयुक्त रूप से बताया कि इस परीक्षा में 76.26 प्रतिशत कामयाब छात्राओं की तुलना में 70.56 प्रतिशत ही छात्र सफलता प्राप्त कर सके हैं। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.70 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत्ता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर अशिमा, ईशरवाल पब्लिक स्कूल, ईशरवाल, भिवानी ने 499 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है। सुनैना, प्रज्ञा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, भांडवा, चरखी दादरी, खुशी, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मण्डी, जीन्द व मंजु, सैनिक पब्लिक हाई स्कूल, सिशमोर, कैथल इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया। तृतीय स्थान सुहानी, लखी राम मैमोरियल पब्लिक हाई स्कूल, हलालपुर, सोनीपत, रीना, डीसीएम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बिठमडा, हिसार, लवकुश, बाबा उद्दल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार, हिमाशी, कैप्टन आर सी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, शिव नगर, हिसार व हिमानी, केशव शिक्षा निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मंढाना, भिवानी ने 496 अंक अर्जित करके पाया है।
अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 3,26,487 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,38,932 उत्तीर्ण हुए एवं 19,679 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी हैं। इस परीक्षा में 1,76,168 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,24,303 पास हुए तथा 1,50,319 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,14,629 पास हुई। डॉ. सिंह ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.54 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.21 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.06 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 71.35 रही है। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 1,903 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,769 पास हुए।
हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.आईएन पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर बीएसईएच 10वीं रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें। इसके बाद, एचबीएसई 10वीं परिणाम-2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद एचबीएसई 10वीं स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें।
बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200/- रूपये की छूट करते हुए 800/- रूपये रहेगा।
उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए जिन छात्र-छात्राओं की एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वह सीटीपी कैटगरी के तहत मार्च-2023 में इन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं तथा जिन छात्र-छात्राओं की एक विषय में कम्पार्टमेंट रही है उन्हें यह परीक्षा पास करने के लिए जुलाई, सितम्बर व मार्च-2023 में प्रविष्ट होने के लिए तीन अवसर दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के परिणाम के आधार पर आगामी पूरक परीक्षा जुलाई-2022 के लिए ऑनलाईन आवेदन 800/- रू० सामान्य शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जून से 28 जून, 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे बताया कि विलम्ब शुल्क 100/- रू० के साथ पंजीकरण तिथि 29 जून, 2022 से 01 जुलाई, 2022 रहेगी। इसी प्रकार 300/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 02 जुलाई से 04 जुलाई, 2022 तथा 1000/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 05 जुलाई से 07 जुलाई, 2022 निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें : बिहार में ‘अग्निपथ’ का विरोध, ट्रेनों को किया जा रहा आग के हवाले
यह भी पढ़ें : हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज: डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को एक माह की पैरोल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohan Lal Badoli's Tongue Slipped : हरियाणा में इन दिनों भाजपा…
1 किलो 930 ग्राम चरस तस्करी मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार किया India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Viral News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के आर्मी अफसर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kishan Chaudhary Taunts Hooda : भिवानी में पूर्व कृषि मंत्री चौधरी…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा- मंच से जुड़ें बच्चे,…
भारत का युवा देश की उन्नति का आधार : सुभाष बराला चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,…