होम / Haryana Board 12th Result Declared : 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

Haryana Board 12th Result Declared : 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

BY: • LAST UPDATED : May 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Board 12th Result Declared, चंडीगढ़ : हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) का 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बोर्ड ने बताया कि इस बार कुल परीक्षा परिणाम 81.65% रहा। भिवानी की नैंसी टॉपर रही है। छात्राओं की पास प्रतिशतता 87.11 और लड़कों का पास प्रतिशतता 76.43 है। परीक्षा के दौरान 47,183 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।

छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया। बोर्ड अध्यक्ष व सचिव कृष्ण कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई भी दी। इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव एवं बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुए की।

उन्होंने आगे बताया कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा नैसी, नव भारत सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सिवानी मंडी, भिवानी ने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा जसमीत कौर, संत निका सिंह पब्लिक स्कूल, निर्मल धाम, करनाल ने 497 अंक प्राप् करके द्वितीय स्थान हासिल किया है तथा कनुज, न्यू रॉयल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, जहांगीरपुर, झज्जर व मानसी सैनी, सैनी कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल,रोहतक तथा प्रिया, आर्य कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, उकलाना मंडी, हिसार ने 49 अंक अ्जित करके तीनों छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं।

परीक्षा में 2,57,116 परीक्षार्थी हुए थे प्रविष्ठ

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,57,116 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे,
जिनमें से 2,09,933 उत्तीर्ण हुए तथा 47,183 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 1,25,696 प्रविष्ठ
छात्राओं में से 1,09,491 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 87.11 रही, जबकि 1,31,420 छात्रों में से
1,00,442 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 76.43 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 10.68 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। डॉ. यादव ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 80.66 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.23 रही है । इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता ৪3.51 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 77.70 रही है। वहीं सीनियर संकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3,587 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,881 पास हुए।

ऐसे करें चेक करें परीक्षा परिणाम

  • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 का लिंक मिलेगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी, जहां रोल नंबर और कैप्चा आदि दर्ज करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर डिस्पले होगा।
  • परिणाम की PDF डाउनलोड करें और स्कोरकार्ड का प्रिंट प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें : Sirsa Jan Samvad Program : प्रदेशभर में नशा मुक्ति केंद्र शुरू करेंगे : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : PM Modi Rozgar Mela 2023 : 71,000 कर्मियों को सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र

Tags: