होम / हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित: रोहतक की काजल टॉपर

हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित: रोहतक की काजल टॉपर

BY: • LAST UPDATED : June 15, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana Board 12th Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से बारहवीं कक्षा का परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट भिवानी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आसानी से देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम 87.08 रहा, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 प्रतिशत रहा। परीक्षा के रिजल्ट में 213949 उत्तीर्ण रहे, जबकि 23604 की कंपार्टमेंट आई। रोहतक की काजल 498 अंक के साथ अव्वल रही। वहीं यह भी बता दें कि स्वयंपाठी परीक्षा में 1669 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1223 उत्तीर्ण रहे। शहरी क्षेत्र की पास प्रतिशतता 85.96 रहीं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र की पास प्रतिशतत 87.71 रही।

2.90 लाख बच्चों ने दी थी परीक्षा

ज्ञात रहे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक ली गई थी। इस परीक्षा में 2.90 लाख बच्चे बैठे थे जिसमें रेगुलर बच्चों की संख्या 2,51,385 थी। वहीं मुक्त विद्यालय के (फ्रैश/रि-अपीयर) के 38,752 परीक्षार्थी शामिल रहे।

परिणाम शाम 5 बजे वेबसाइट पर होगा अपलोड

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने बताया कि 12वीं का यह परीक्षा परिणाम आज सायं 5.00 बजे से संबंधित बोर्ड की वेबसाइट पर यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन कर डाऊनलोड भी किया जा सकेगा।

ये बोले चेयरमैन डॉ. जगबीर

जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसमें चरखी दादरी टॉप और मेवात निचले पायदान पर रहा। उन्होंने यह भी बताया कि जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए शुल्क को अदा कर परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200 रुपए की छूट करते हुए 800 रुपए रहेगा।

यह भी पढ़ें : भारत को जल्द मिल सकेगी 5G सेवा

यह भी पढ़ें : देश में आज फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ी

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: