होम / Haryana Board Decision शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बोर्ड लेगा 8वीं की परीक्षाएं

Haryana Board Decision शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बोर्ड लेगा 8वीं की परीक्षाएं

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 18, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Haryana Board Decision हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं लिए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए सम्बद्धता आवेदन फार्म/विद्यालय डाटा ऑनलाइन भरा जाना है। विद्यालय अपना फार्म/डाटा आॅनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर भरना सुनिश्चित करें।

6 दिसंबर तक बिना शुल्क के साथ डाटा भेजें (Haryana Board Decision)

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए मिडल स्तर के राजकीय/हरियाणा राज्य में स्थापित मिडल कक्षा तक अन्य बोर्डों से मान्यता/सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय जैसे-सीबीएसई/सीआईएससी बोर्ड इत्यादि के विद्यालयों द्वारा केवल निर्धारित आवेदन फार्म/डाटा में 6 दिसम्बर, 2021 तक बिना किसी शुल्क के भरा जाना है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 5000 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ डाटा भेजना होगा। डॉ. सिंह ने आगे बताया कि अराजकीय मिडल स्तर तक स्थायी सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क 2000 रुपए तथा प्रथम बार स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता के लिए 8000 रुपए शुल्क आॅनलाइन गेटवे के माध्यम से भरा जाना है। सभी सम्बन्धित विद्यालय बिना विलम्ब शुल्क सहित 22 नवम्बर से 6 दिसम्बर, 2021 तथा विलम्ब शुल्क 5000 रुपए सहित 7 दिसम्बर से 17 दिसम्बर, 2021 तक सम्बद्धता शुल्क व आवेदन फार्म/डाटा ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट  www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर भरना अनिवार्य है। किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नम्बर 9728666956 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर Ext. 164 व 111 एवं ई-मेल affiliationbsehhelp@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Connect Us : Twitter Facebook