होम / Haryana Budget 2022 Live Updates राज्य स्तरीय सुषमा स्वराज पुरस्कार की घोषणा

Haryana Budget 2022 Live Updates राज्य स्तरीय सुषमा स्वराज पुरस्कार की घोषणा

• LAST UPDATED : March 8, 2022

Haryana Budget 2022 Live Updates

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Haryana Budget 2022 Live Updates हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) का अपने दूसरे कार्यकाल का यह तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज सबसे पहले 10 बजे अपने निवास पर बजट डॉक्यमेंट पर साइन किए। इसके बाद वे हरियाणा विधानसभा पहुंचे। बजट सत्र के दौरान सीएम ने कहा कि मेरे लिए यह अति सौभाग्य का विषय है कि सरकार का तीसरा बजट पेश कर रहा हूं। सीएम ने ऐलान किया कि वर्ष 2022-23 के लिए 1.77 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश करता हूं। इस बजट में पिछले वर्ष से 15.6% की वृद्धि हुई है, बजट पेश करते हुए मनोहर लाल ने महिला दिवस के मद्देनजर कई घोषणाएं भी की। सीएम ने राज्य स्तरीय सुषमा स्वराज पुरस्कार की घोषणा की। इसके तहत प्रशस्ति पत्र और पांच लाख रुपए दिए जाएंंगे। यह पुरस्कार उन महिलाओं को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है। (Haryana Budget 2022)

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बजट संबोधन (Haryana Budget 2022 Live Updates)

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी को बजट सत्र के दौरान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं।
  • कोविड-19 बाद अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट।
  • यह बजट आने वाले 25 सालों में विकास की दिशा निश्चित करेगा।
  • पोस्ट कोविड अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए Counter- Cyclical Fiscal उपाय किये।
  • देश की अर्थव्यवस्था में हरियाणा का योगदान 3.4 प्रतिशत, इसे 4 फीसदी करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ा योगदान करेंगे।
  • GSDP 2014 के 370535 करोड़ के मुकाबले 15.6 फीसदी अधिक।
  •  इस बजट परिव्यय में 61,057.35 करोड़ रुपये और 1,16,198.63 करोड़ रुपये का Revenue Expenditure शामिल, जोकि क्रमशः 34.4 प्रतिशत और 65.6 प्रतिशत।
  • 1,77,255.98 करोड़ रुपये के कुल बजट में से सतत विकास लक्ष्य से संबंधित योजनाओं के लिए 1,14,444.77 करोड़ रुपये आवंटित किए।
  • राजकोषीय घाटे को वर्ष 2021-22 के लिए पंद्रहवें केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित सीमा GSDP के 4 प्रतिशत के भीतर रखने में सफल रहे।
  • कोविड-19 महामारी के संकट के बावजूद बाजार से लगभग 30,820 करोड़ रुपये की ही उधारी ली।
  • पंद्रहवें वित्त आयोग से हमें 40,872 करोड़ रुपये की उधारी की अनुमति थी।
  • बजट अनुमान 2022-23 के लिए यह जीएसडीपी का 24.51 फीसदी, जबकि 15 वे वित्त आयोग ने इसकी सीमा जीएसडीपी के 33.33 फीसदी तय की।
  • बजट अनुमान 2022-23 में Cumulative Capital Investment 66,384.91 करोड़ रुपये होने का अनुमान, पिछले 5 सालों में इनका Cumulative Profit Margin 3 गुणा हो गया है, ये 562.88 करोड़ रुपये से बढ़कर 1393.04 करोड़ रुपये हुआ।

बजट की 5 शक्तियां 

• अंत्योदय-गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान।
• समर्थ हरियाणा-सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर
संरचनात्मक और संस्थागत सुधार।
• सतत विकास-सस्टेनेबल डेवेलपमेंट।
• संतुलित पर्यावरण-पर्यावरणीय स्थिरता
• सहभागिता-सार्वजनिक व निजी भागीदारी (जी.सी.पी.)

Read More: Haryana Budget 2022 Live मनोहर लाल ने पेश किया 1.77 लाख करोड़ रुपए का बजट

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, जनता को किया जा रहा जागरूक
MP Kartikeya Sharma : रायपुर रानी में कार्तिकेय शर्मा बोले- औद्योगिक क्रांति के साथ तमाम विकासात्मक कार्य हमारी प्राथमिकता
Haryana Assembly Election: 3 जिला पार्षदों ने थामा विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन, जुलाना सीट पर पड़ेगा प्रभाव
Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी
Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: चुनाव से पहले जब्त किए गए 3 करोड़, जानिए किसके पास और कहाँ जाता है ये पैसा?
MP Naveen Jindal: ‘हिंसा निंदनीय है…’, MP नवीन जिंदल की कबड्डी प्लेयर पर हमले के मामले में बड़ी प्रतिक्रिया
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox