होम / Haryana Budget LIVE Updates : प्रदेश में बुजुर्गों की पेंशन बढ़ी, अब मिलेंगे 2750 रुपए

Haryana Budget LIVE Updates : प्रदेश में बुजुर्गों की पेंशन बढ़ी, अब मिलेंगे 2750 रुपए

• LAST UPDATED : February 23, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana Budget LIVE Updates : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Haryana News) बतौर वित्त मंत्री गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार 1,83,950 रुपए का बजट में प्रस्ताव किया गया है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अतिरिक्त इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। सीएम ने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। अब बुजुर्गों को 2500 की बजाया 2750 रुपए पेंशन दी जाएगी।

Haryana Budget LIVE Updates

Haryana Budget LIVE Updates

एक नजर इधर

  • किसान ड्रोन को नीति को बढ़ावा देने के लिए सरकार 500 युवा किसानों को ड्रोन संचालन में प्रशिक्षण देगी।
  • बजट पेश करते हुए सीएम ने गौ सेवा आयोग का बजट बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए कर दिया है। पहले यह 40 करोड़ रुपए था। राज्य में हरियाणा गौ सेवा आयोग के साथ पंजीकृत 632 गौशालाएं, जिनमें 4.6 लाख बेसहारा पशु बेसहारा पशुओं को देखभाल की जाती है।
  • सोनीपत जिले के गन्नौर में हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी का निर्माण इस साल शुरू होने की संभावना है।
    सरकार किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करेगी वहीं आगामी सीजन में 1 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करने के लक्ष्य रखा गया है।
  • पिंजौर में 78.33 एकड़ भूमि पर सेब, फल और सब्जी मंडी 1 अप्रैल से शुरू होगी जिस पर 175 करोड़ की लागत होगी।
  • पशुपालन क्षेत्र में उद्यमिता विकास के लिए एक योजना- हरियाणा पशुधन उत्थान मिशन का प्रस्ताव रखा गया है।

यह भी पढ़ें : India Corona : भारत में आज केस बढ़े

यह भी पढ़ें : Earthquake In Tajikistan China : ताजिकिस्तान-चीन में जानिए इतनी तीव्रता का भूकंप आया, लोग सहमे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox