होम / Haryana Budget Session 2nd Phase Day 3 : हरियाणा में लगातार कम हो रही बेरोजगारी : मुख्यमंत्री

Haryana Budget Session 2nd Phase Day 3 : हरियाणा में लगातार कम हो रही बेरोजगारी : मुख्यमंत्री

• LAST UPDATED : March 21, 2023
इंडिया न्यूज, Haryana Budget Session 2nd Phase Day 3 : चंडीगढ़ में हरियाणा बजट सेशन के दूसरे चरण के तीसरे दिन बेरोजगारी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार बेरोजगारी कम हो रही है। पहले जहां 7.86% बेरोजगारी दर थी, वहीं अब फरवरी 2023 में यह दर 6.46% तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में बेरोजगारी की दर 8.7% थी।
मनोहर लाल ने कहा कि बेरोजगारी पर सीएमआईई के आंकड़े लगातार बदलते रहते हैं। इन आंकड़ों में 1 महीने के अंतराल में 10 फीसदी तक अंतर आया है। एजेंसी महज 5000 लोगों से पूछकर सर्वे करती है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 से 2005 तक हरियाणा में 15000 नौकरियां दी गईं, जबकि 2005-14 तक 86000 और 2014 से अब तक पिछले 8 साल में 100994 लोगों को सरकारी नौकरी मिली है। सक्षम हरियाणा के तहत 1.75 लाख युवाओं को और स्किल डेवेलपमेंट मिशन के तहत 1 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। इसके अलावा पिछले 8 साल में 12.64 लाख युवाओं को निजी सेक्टर में रोजगार मिला है।

Tags: