प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Budget Session Day 2 : राज्यपाल के अभिभाषण पर आमने-सामने रहे सत्ता पक्ष और विपक्ष

  • निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को स्पीकर ने सदन से नेम किया और मार्शल बुलाकर उनको बाहर ले जाने को कहा

  • पूर्व खेल मंत्री व राज्य मंत्री पर विपक्षी विधायक रहे हमलावर, बोलेयौन शोषण आरोपी को अब तक नहीं हटाया

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Budget Session Day 2, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने अपनी बात रखी। सत्ताधारी भाजपा व जजपा के विधायकों ने यह कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण से साफ है कि प्रदेश में निरंतर बेहतरीन काम हुआ है और प्रदेश हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति की है। वहीं दूसरे दिन अहम पहलू ये रहा कि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को स्पीकर की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने नेम कर दिया और उनको बाहर जाने को कहा।

बलराज कुंडू को दिया गया 8 मिनट का समय पूरा हो गया था लेकिन बलराज कुंडू नहीं बैठे। वो आमजन से मुद्दों व समस्याओं पर लगातार बोलते रहे तो स्पीकर ने कहा कि आपकी बात बतौर विधानसभा की कार्रवाई रिकार्ड नहीं हो रही है और ऐसे में आगे न बोलते हुए बैठ जाएं। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने बोलना जारी रखा और फिर स्पीकर ने उनको नेम करते हुए सदन से बाहर जाने को कहा। साथ ही उन्होंने मार्शल को बुलाकर कहा कि इनको बाहर ले जाओ लेकिन जैसे ही मार्शल बलराज कुंडू की तरफ जाने लगे वो खुद ही सदन से बाहर चले गए। सत्ताधारी भाजपा की तरफ से विधायक अभय सिंह यादव, कृष्ण मिड्डा, रामकुमार कश्यप ने कहा कि सरकार हर मोर्च पर अब तक सफल रही है। वहीं जजपा के रामकुमार गौतम ने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है और राम मंदिर का सपना पीएम नरेंद्र मोदी के चलते ही पूरा हो पाया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए सरकार को घेरने का कोई अवसर नहीं छोड़ा।

कांग्रेस ने सरकार को महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार, पहलवानों, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर घेरा

राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए कांग्रेस विधायकों जमकर सरकार को घेरा। कांग्रेस के कुलदीप वत्स, रघबीर कादयान, शीशपाल केहरवाल, राव चिरंजीवी, आफताब अहमद, जगबीर मलिक और निर्दलीय बलराज कुंडू ने महिला सुरक्षा, पहलवानों, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार अपने किए वायदे पूरे नहीं कर सकी। वहीं कांग्रेस के राव चिरंजीवी और बलराज कुंडू ने यौन शोषण के आरोपों से घिरे पूर्व खेल मंत्री व राज्य मंत्री संदीप सिंह का नाम लेते कहा कि महिलाएं और महिला पहलवान सुरक्षित नहीं और आरोपी मंत्री से अब तक इस्तीफा नहीं लिया गया। उस वक्त संदीप सिंह सदन में मौजूद नहीं थे।

किसानों के मुद्दे पर भी मुखर रहे कांग्रेसी

आगे कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। पूर्व में अपने द्वारा एमएसपी को लेकर किए गए वायदे से मुकरते हुए अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों पर आंसू गैस, लाठीचार्ज और बल प्रयोग कर रही है। सब कांग्रेस विधायकों ने कहा कि किसान शांतिपूर्वक अपनी मांगों की पूर्ति को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन उनके रास्ते में बेरीकेडिंग करते हुए कील बिछाई जा रही हैं। लोगों के आम अधिकार छीने जा रहे हैं। सरकार द्वारा तमाम रास्तों को बंद कर दिया गया है जिसके चलते आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें : Shambhu-Khanauri Border Farmers Protest : दिल्ली कूच फिलहाल 2 दिनों के लिए टला, युवा किसान शुभकरण की मौत से रोष

यह भी पढ़ें : Internet Close News : हरियाणा में 23 फरवरी तक फिर इंटरनेट पर पाबंदी

यह भी पढ़ें : BKU Tikait Group भी किसान आंदोलन 2 में कूदा

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

‘Chalo Theater’ Festival 2024 : मुहब्बत की शायरी लैला मजनू, जब दुनियावी मिलन से ऊपर उठ गया मजनूं…अद्भुत मंचन

पाइट में  चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …

56 mins ago

Model Rajni Beniwal : ग्रेपलिंग कुश्ती के बढ़ावा देंगी सुप्रसिद्ध मॉडल रजनी बैनीवाल, भारतीय ग्रैपलिंग समिति ने सौंपी ये बड़ी ज़िम्मेदारी 

भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…

2 hours ago

Minister Anil Vij ने आज फिर चंडीगढ़ पर पंजाब की दावेदारी को लेकर किया काउंटर प्रहार

चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…

3 hours ago