Haryana Budget Session Second day : चाचा-भतीजा हुए आमने-सामने

इंडिया न्यूज, Haryana Budget Session Second day : हरियाणा बजट सत्र 2023-24 की दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से जारी है। आज की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई, वहीं जहां पहले दिन संदीप सिंह के मामले में सदन में काफी गूंज रही, वहीं आज दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे को लेकर विधानसभा के बाहर आक्रोष जताया।

अब प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल शुरू हो चुका है। इस दौरान चाचा अभय चौटाला और भतीजा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आमने-सामने हो गए हैं। कार्यवाही के दौरान इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने दुष्यंत चौटाला को घेरते हुए हिसार एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हिसार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम देकर सीएम और डिप्टी सीएम ने पोस्टर छपवाकर भू माफिया खड़े किए। किसानों की जमीनें कौड़ियों के दाम पर खरीद ली।

वहीं चाचा के सवालों का जवाब देते हुए भतीजे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने 7200 एकड़ भूमि खरीदी थी। यहां से लगती सड़कें भी सरकारी जमीन पर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रोजेक्ट को भविष्य को देखते हुए कर रही है।

Haryana Budget Session Second Day

एक नजर इधर

कौशल रोजगार : कौशल रोजगार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को शोषण से बचाने के लिए यह निगम सरकार ने बनाया गया है। यह नौकरी अस्थायी है और सिर्फ एक साल के लिए ही नौकरी पर रखा जाता है।

मेडिकल कॉलेज : वहीं कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद ने मेडिकल कॉलेज में बदहाल व्यवस्था को लेकर प्रश्न उठाया जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात में कोई डॉक्टर जाना नहीं चाहता, इसलिए सरकार अब मेवात के अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती के लिए विशेष भत्ता देने जा रही है।

पीपीपी : विधायक कुलदीप वत्स ने सदन की कार्यवाही के दौरान पीपीपी का मुद्दा उठाया जिस पर सीएम मनोहर लाल ने जवाब देते हुए कहा कि कुछ गलतियां हुई हैं जिन्हें सुधारा जा रहा है। सरकार 72 लाख परिवारों का डाटा जुटा चुकी है। पीपीपी के जरिए ही ऐसे परिवार जिनकी आय 1.80 लाख से ज्यादा थी, के राशन कार्ड काटकर पात्र लोग ऐड किए गए हैं। सीएम ने कहा कि सब शिकायतें दूर करेंगे।

औद्योगिक पार्क : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौल के पास लॉजिस्टिक हब के साथ 500 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।

23 फरवरी को पेश होगा बजट

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 22 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 8 बैठकें होंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) 23 फरवरी को बजट पेश करेंगे। लोकसभा की तर्ज पर गत वर्ष से शुरू हुई नई परंपरा के अनुसार 24 फरवरी से 16 मार्च तक सत्रावकाश रहेगा। इस दौरान विधानसभा की विशेष कमेटियां बजट प्रस्ताव का अध्ययन करेंगी।

यह भी पढ़ें : HSGPC-SGPC Confrontation : गुरुद्वारा छठी पातशाही में HSGPC और SGPC के सदस्यों में टकराव

Connect With Us: Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

ANI Raid: सोनीपत में ANI की छापेमारी, 2 युवकों के खाते में बेनामी संपत्ति होने की मिली जानकारी

केंद्र सरकार समेत जांच एजेंसियां इस समय एक्शन मोड में हैं। दरअसल, सोनीपत में अलग-अलग…

11 mins ago

Paperless Legislative Assembly : विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने समझी ई-विधानसभा की बारीकियां, बजट सत्र से पहले होगा प्रशिक्षण

 विधान सभा के नेवा सेवा केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा विधायकों को…

1 hour ago