होम / Haryana Budget Session Update Today प्रदेश को जल्द ही मिलेगा खेल विश्वविद्यालय : संदीप सिंह

Haryana Budget Session Update Today प्रदेश को जल्द ही मिलेगा खेल विश्वविद्यालय : संदीप सिंह

• LAST UPDATED : March 21, 2022

Haryana Budget Session Update Today

इंडिया न्यूज, चण्डीगढ़।

Haryana Budget Session Update Today हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने बताया कि प्रदेश को जल्द ही खेल विश्वविद्यालय मिलेगा। यह जानकारी उन्होंने आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए दी। खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री ने सदन को बताया कि इस खेल विश्वविद्यालय से सम्बन्धित बिल इसी बजट सत्र के दौरान पारित किया गया है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि इस बिल में संशोधन कर खेल संस्थानों (महाविद्यालय/संस्था) को मान्यता देने का भी प्रावधान किया गया है। कोई भी खेल संस्थान (महाविद्यालय/संस्था) जो पुनर्वासन तथा भौतिक चिकित्सा, शारीरिक विद्या एवं खेल विज्ञान, खेलकूद प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में कलात्मक शैक्षणिक प्रशिक्षण और अनुसंधान, खेल चिकित्सा व प्रौद्योगिकी, खेलकूद अवसंरचना अभियान्त्रिकी, काइनिजियोलोजी, नैदानिक जैव यान्त्रिकी, खेलकूद मनोविज्ञान, खेलकूद पोषण, खेलकूद पत्रकारिता, खेलकूद मार्किटिंग तथा खेल कोचिंग भी शामिल हैं, के क्षेत्र में पाठयक्रम चला रहे हैं वे इस विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सभी जिलों की जीओ मैपिंग करवा रही है तथा जिलों की आवश्यकतानुसार वहां के खेल संस्थानों को अपग्रेड करने का कार्य जल्द ही आरम्भ किया जाएगा।

गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में नया हॉकी एस्ट्रोट्रफ

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने बताया कि जल्द ही लगभग 9.40 करोड़ रूपये की लागत से गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में नया हॉकी एस्ट्रोट्रफ (Hockey Astro Turf) लगाया जाएगा। यह कार्य वित्त वर्ष 2022-23 में पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी सरदार संदीप सिंह ने आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए दी। खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री ने सदन को अवगत करवाते हुए कहा कि इसके अलावा गुरूग्राम जिले के गांव फाजिलपुर में लगभग 2.04 करोड़ रूपये की लागत से खेल स्टेडियम निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि इस समय जिले में 10 प्रशिक्षक तथा 08 कनिष्ठ प्रशिक्षक है जो विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण दे रहे हैं ।