होम / MP Karthik Sharma: हरियाणा का बजट हर वर्ग को आगे बढ़ाएगा : सांसद कार्तिक शर्मा

MP Karthik Sharma: हरियाणा का बजट हर वर्ग को आगे बढ़ाएगा : सांसद कार्तिक शर्मा

• LAST UPDATED : February 23, 2023

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली(Haryana’s budget will move every class forward: MP Karthik Sharma): युवा सांसद कार्तिक शर्मा ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि बजट हरियाणा के हर वर्ग के लोगों को आगे ले जाने वाला है। प्रदेशवासियों पर किसी नए कर का बोझ नहीं डाला गया है। इसके अलावा सबका साथ सबका विकास एवं अंतोदय उत्थान के संकल्प को समर्पित यह बजट है। चाहे किसान हो या युवा या फिर महिलाएं, हर किसी के लिए यह हितकारी है। सरकार 65000 नौकरी देगी और युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन कदम है। जहां तक किसान वर्ग की बात है, बजट में में उनके लिए काफी कुछ है।

बिजाई की प्लानिंग भी बतायी 

इसके अलावा बजट में पराली के भी उचित दाम मिलना भी सुनिश्चित किया गया है। बंजर और कृषि अयोग्य को भी कृषि करने का भी प्लान मुख्यमंत्री मनोहर ने लाल रखा है। आगे कार्तिक शर्मा ने कहा कि व्यापक स्तर पर जीरी की सीधी बिजाई की प्लानिंग भी सबके सामने रखी है और इससे भी फायदा मिलेगा। रोजगार कौशल के जरिए भी युवाओं के लिए भी नौकरी के नए अवसर पैदा किए जाएंगे। गौ सेवा आयोग का बजट भी 40 करोड़ से 10 गुना बढ़ाकर 400 करोड कर दिया गया जो कि एक सराहनीय कदम है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण उद्योगों और ऊर्जा क्षेत्र में भी कई बेहतरीन कदम उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Run Jetha Run: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो फैन्स के लिए खुशखबरी, रिलीज हुआ जेठालाल के नाम पर वीडियो गेम

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT