इंडिया न्यूज,नई दिल्ली(Haryana’s budget will move every class forward: MP Karthik Sharma): युवा सांसद कार्तिक शर्मा ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि बजट हरियाणा के हर वर्ग के लोगों को आगे ले जाने वाला है। प्रदेशवासियों पर किसी नए कर का बोझ नहीं डाला गया है। इसके अलावा सबका साथ सबका विकास एवं अंतोदय उत्थान के संकल्प को समर्पित यह बजट है। चाहे किसान हो या युवा या फिर महिलाएं, हर किसी के लिए यह हितकारी है। सरकार 65000 नौकरी देगी और युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन कदम है। जहां तक किसान वर्ग की बात है, बजट में में उनके लिए काफी कुछ है।
इसके अलावा बजट में पराली के भी उचित दाम मिलना भी सुनिश्चित किया गया है। बंजर और कृषि अयोग्य को भी कृषि करने का भी प्लान मुख्यमंत्री मनोहर ने लाल रखा है। आगे कार्तिक शर्मा ने कहा कि व्यापक स्तर पर जीरी की सीधी बिजाई की प्लानिंग भी सबके सामने रखी है और इससे भी फायदा मिलेगा। रोजगार कौशल के जरिए भी युवाओं के लिए भी नौकरी के नए अवसर पैदा किए जाएंगे। गौ सेवा आयोग का बजट भी 40 करोड़ से 10 गुना बढ़ाकर 400 करोड कर दिया गया जो कि एक सराहनीय कदम है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण उद्योगों और ऊर्जा क्षेत्र में भी कई बेहतरीन कदम उठाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Run Jetha Run: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो फैन्स के लिए खुशखबरी, रिलीज हुआ जेठालाल के नाम पर वीडियो गेम
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…