होम / हरियाणा कैबिनेट की हुई बैठक, पढ़ें कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

हरियाणा कैबिनेट की हुई बैठक, पढ़ें कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

BY: • LAST UPDATED : August 31, 2019

चंडीगढ़ में शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. धनखड़ ने बताया कि स्पोर्ट्स पॉलिसी में संशोधन को मंजूरी दी गई है. धनखड़ ने बताया कि कैबिनेट में ये फैसला भी लिया गया है कि शहरों के सफाई कर्मचारी अब ठेकेदार नहीं बल्कि सरकार की पैरोल पर होंगे. इसके अलावा प्लांट बायोटेक्नोलॉजी को अब हिसार का कृषि विश्वविद्यालय चलाएगा.

कैबिनेट की बैठक में लिये गए फैसलों को लेकर कृषि मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस-

  • ‘शहरों के सफाई कर्मचारी अब ठेकेदार नहीं बल्कि सरकार की पैरोल पर होंगे’
  • ‘नारायणगढ़ शुगर मिल को 60 करोड़ का लोन दिया है जिससे किसानों की पेमेंट हो सकेगी’
  • धनखड़ ने कहा- प्लांट बायोटेक्नोलॉजी अब हिसार का कृषि विश्वि विद्यालय चलाएगा
  • ‘प्राइवेट सिक्योरिटी जो कैश लेकर आती जाती है उनके नियम पर कैबिनेट की मुहर लगी है’
  • ‘झज्जर और फरीदाबाद में सैनिकों के प्लॉट बनाने और हाउसिंग बोर्ड को लोन देने की स्वीकृति दी है’
  • ‘धनौरी गांव को अब जींद से कैथल जिले में शिफ्ट किया गया है’
  • ‘हरियाणा उद्यम प्रोमशन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है’
  • ‘कई विभागों की रूल अमेंडमेंट को स्वीकार कैबिनेट ने किया है’
  • ‘कुछ कर्मचारियों की जॉब एक्शन टेशन को कैबिनेट ने मंजूरी दी है’

कैबिनेट की बैठक में खिलाड़ियों को लेकर लिये गये फैसले-

  • टीम के खिलाड़ी को भी प्रत्येक खिलाड़ी की तरह अवॉर्ड मिलेगा
  • एक ही साल में दो गेम होने पर भी पूरा अवॉर्ड खिलाड़ी को मिलेगा
  • जूनियर और सब जूनियर 75 और 50 फीसदी किया गया है
  • यानि 6 करोड़ के इनाम पर जूनियर को 4 और सब जूनियर को 3 करोड़ मिलेंगे
  • जिन गेम में यूथ और केडिट होते हैं उनको भी जूनियर और सब जूनियर मानकर सम्मान मिलेगा
  • जो खिलाड़ी हरियाणा का है और किसी अन्य एजेंसी जैसे रेलवे, इंडियन ऑयल कहीं से भी खेलता है उसको सम्मानित किया जाएगा

Tags: