होम / Haryana Cabinet Meeting Live Updates : फसल मुआवजे को लेकर कैबिनेट मीटिंग आज

Haryana Cabinet Meeting Live Updates : फसल मुआवजे को लेकर कैबिनेट मीटिंग आज

• LAST UPDATED : April 5, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana Cabinet Meeting Live Updates : प्रदेश सरकार आज दूसरी कैबिनेट मीटिंग करने जा रही है जिसमें कई कई मुद्दों पर चर्चा की जानी है। मुख्मयमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में बारिश-ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे की राशि को तय किया जाना है।

इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

बैठक में ही सरकारी कर्मचारियों की मेडिक्लेम पॉलिसी पर मंथन भी किया जाना है। बैठक में तय किया जाएगा कि क्लेम का क्या पैकेज निर्धारित किया जाए। इतना ही नहीं, क्लेम वाले अस्पतालों को भी चिह्नित किया जाएगा। इसके अलावा ग्रुप-D और C की नौकरी के आवेदन के लिए आधार जरूरी या नहीं, दो रिटायर्ड अफसरों की पुनर्नियुक्ति और सिविल सेवा नियमों में बदलाव पर भी बैठक में चर्चा की जानी है।

सरकार का निर्यात पर होगा फोकस

सीएम का मानना है कि निर्यात बढ़ाने वाले उद्योग पर बजट में सरकार फोकस करेगी। इसका कारण है कि रोजगार व इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में उद्योगों का सरकार को हमेशा सहयोग मिलता रहता है। सीएम का कहना है कि राष्ट्र की जरूरत के हिसाब से विदेशी मुद्रा बढ़े, इस प्रकार से ब्लू प्रिंट बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Cases : प्रदेश में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा, यमुनानगर में महिला ने तोड़ा दम

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT