होम / Haryana Cabinet Meeting LIVE Updates : प्रदेश में 29 लाख लोगों के पानी के बिल माफ

Haryana Cabinet Meeting LIVE Updates : प्रदेश में 29 लाख लोगों के पानी के बिल माफ

• LAST UPDATED : January 3, 2024

India News, (इंडिया न्यूज), Haryana Cabinet Meeting LIVE Updates, चंडीगढ़ : हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में कुल 17 एजेंडे रखे गए जिनमें से 15 एजेंडों को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट ने प्रदेश के ग्रामीण परिवारों का 372.13 करोड़ रुपए का बकाया पानी का बिल माफ कर दिया है। हरियाणा वन्य प्राणी परीक्षण विभाग राज्य सेवा कार्यकारी समूह (क) और (ख) सेवा नियम 1998 में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है।

संशोधन के अनुसार मुख्य वन्य जीव वार्डन का पद राज्य नियमों से हटा दिया गया है, अब इसे भारत सरकार द्वारा आईएफएस कैडर में पीसीसीएफ स्तर पर शामिल किया गया। सीएम ने कहा कि गांव में पेंडिंग पानी के बिल सिर्फ 1 साल लेंगे। पिछले सभी वर्षों के पानी बिल माफ कर दिए हैं। 20 रुपए प्रति महीने के हिसाब से ही बिल लिए जाएंगे।

इन पर भी लगी मुहर

फॉरेस्ट एरिया में इको टूरिज्म की पॉलिसी लागू।
ग्रामीण चौकीदारों को मिलेगा 11000 वेतन।
यूनिफॉर्म अकाउंट 2500 से बढ़कर 4000 किया।
55 दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित को 1 हज़ार मिलेगी पेंशन।
सुप्रीम कोर्ट ने 6 जाति और BC में 1 जाति को जोड़ा।

यह भी पढ़ें : INLD News : इनेलो ने उमेद लोहान को राष्ट्रीय प्रवक्ता और सतबीर सैनी को बनाया प्रदेश प्रवक्ता

Tags: