India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा में बीते दिनों हरियाणा के सीएम ने पदभार की शपथ ग्रहण कर ली थी जिसके बाद पूरी सरकार का गठन हो गया है। नायब सैनी ने चंडीगढ़ में सीएम का पदभार संभाल लिया। तदोपरांत चडीगढ़ में राज्य सचिवालय में हरियाणा कैबिनेेट की पहली बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनता को बड़ी सौगात दी।
उन्होंने फैसला किया कि अब हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सुविधा मिलेगी और भविष्य में भी सभी मेडिकल कॉलेज में भी निःशुल्क डायलिसिस सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया से बातचीत कर कहा कि आज मैंने किडनी के मरीजों के लिए फैसला लिया है कि इन मरीजों का इलाज सरकारी अस्पताल में फ्री होगा। उन्होंने कहा कि एक मरीज का 20,000 से 25,000 रुपए का खर्चा आता है। अब किसी भी किडनी मरीज को पैसे नहीं देने होंगे। इस इलाज के लिए हरियाणा सरकार स्वयं खर्च वहन करेगी।
बीजेपी तीसरी टर्म की सरकार बनी है। हरियाणा के लोगो का दिल से आभार करता हूं। तीसरी बार भी लोगों ने मोदी जी की नीतियों पर मुहर लगाई है। वहीं कहा कि विपक्ष ने जो वातावरण खड़ा किया, वो हरियाणा की जानता ने उसका जवाब दिया है। कांग्रेस ने चुनावों में जनता को बरगलाने के लिए झूठ बोला कि ये सरकार जा रही।
मालूम रहे कि कल पंचकूला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा कि नॉनस्टॉप हरियाणा के विकास और नवनिर्माण को गतिमान रखने वाले जनादेश के लिए सर्वप्रथम 2.80 करोड़ अपने परिवारजनों का हार्दिक आभार। उन्होंने लिखा कि मेरे जैसे एक सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को हरियाणा का मुख्य सेवक बनने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार।
Haryana New Cabinet : नई कैबिनेट का जातीय समीकरण…, भाजपा ने ऐसे साध किया गठन
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…