इंडिया न्यूज, Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में आयोजित होगी। बैठक में ही शीतकालीन सत्र की तिथि घोषित की जाएगी। वहीं आज कई अहम फैसले लिए जाएंगे।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर के बाद किसी भी समय बुलाया जा सकता है। इसके संकेत विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पहले ही संकेत दे चुके हैं। कैबिनेट में तारीख तय होते ही इसकी मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा।
बता दें कि हरियाणा सरकार कॉमर्शियल वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने जा रही है। जैसे ही मंजूरी मिलती है तो राज्य में पेट्रोल के 15 वर्ष पुराने और डीजल के 10 वर्ष पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Gujarat Election 2022 Voting : मतदान जारी, 2 करोड़ मतदाता कर सकेंगे अपने मत का प्रयोग