होम / Haryana Cabinet Meeting : विधवा-बुढ़ापा पेंशन बढ़ी, सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन करने पर रोक

Haryana Cabinet Meeting : विधवा-बुढ़ापा पेंशन बढ़ी, सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन करने पर रोक

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 31, 2024
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक

  • ट्रैवल फ्रॉड पर 10 साल तक कैद, बजट सेशन 20 फरवरी से

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Cabinet Meeting, चंडीगढ़ : हरियाणा में अब बुजुर्ग-विधवा समेत 14 कैटेगरी में मासिक 3 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। मुख्यमत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में 250 रुपए पेंशन बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होगी। इससे 31.40 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। पेंशन वितरण पर 7 करोड़ 49 लाख रुपए खर्च होंगे।

वहीं हरियाणा में अब सड़क पर शव रखकर लोग प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। हरियाणा कैबिनेट ने इसके लिए नए कानून को मंजूरी दे दी है। ऐसे मामले में प्रशासन को शव के अंतिम संस्कार के अधिकार दे दिए गए हैं। इसके अलावा हरियाणा में ट्रैवल एजेंटों से जुड़ा नया कानून पास किया गया है। जिसमें फ्रॉड करने पर 10 साल कैद और 2.5 लाख जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। वहीं बजट सत्र की तारीख भी तय कर दी गई है। कैबिनेट मीटिंग के बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बजट सत्र 20 फरवरी से 6 मार्च तक रहेगा। बीएसी में थोड़ा बहुत फेरबदल किया जा सकता है। इस बार 2 चरणों में ही बजट सत्र आयोजित किया जाएगा। मीटिंग में 18 शहीदों को उनके बनते लाभ देने को भी मंजूरी दे दी गई है।

अवैध इमिग्रेशन रोकने को नया विधेयक

कैबिनेट मीटिंग में निर्दोष और बेरोजगार युवाओं को अवैध आप्रवासन (इमीग्रेशन) रैकेट का शिकार होने से बचाने के लिए हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024 को स्वीकृति प्रदान की गई। अधिनियम में यह उल्लेख किया गया है कि अदालत, इस अधिनियम के तहत अपराधों को संबोधित करते हुए, अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का आदेश दे सकती है, मानव तस्करी या जाली दस्तावेजों में शामिल व्यक्तियों को दस साल तक की कैद और 2.5 लाख रुपए तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

इस अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने या प्रतिबंधित उपकरणों का उपयोग करने पर सात साल तक की कैद और दो से पांच लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। शहीदों के 18 आश्रितों को अनुकंपा आधार पर देगी नौकरी: शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए निर्धारित नीति में छूट देते हुए 18 शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने की स्वीकृति प्रदान की गई। नियुक्ति के 18 मामलों में से 8 मामले अर्ध सैनिक बलों के और 10 मामले सशस्त्र सेना से संबंधित थे। मंत्रिमंडल के समक्ष मामला लाने से पहले मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा मामलों की समीक्षा की गई और शहीदों के 18 आश्रितों को नौकरी प्रदान करने के लिए सिफारिश की गई थी। शहीदों के आश्रितों द्वारा नौकरी के लिए आवेदन करने में देरी का कारण हरियाणा सरकार की अनुकंपा नीति से अनभिज्ञता होना, नाबालिग होना या बीमार होना आदि बताया गया है।

‘द हरियाणा ऑनरेबल डिस्पोजल ऑफ डेड बॉडी बिल 2024’ को दी मंजूरी

कैबिनेट मीटिंग में ‘द हरियाणा ऑनरेबल डिस्पोजल ऑफ डेड बॉडी बिल 2024’ को मंजूरी दी गई। इसमें कहा गया कि मृत व्यक्ति की पवित्रता की रक्षा करने और समय पर अंतिम संस्कार में बाधा डालने वाले किसी भी अनुचित विरोध या आंदोलन को रोकने की आवश्यकता के लिए इसे लाया गया है। इस विधेयक के जरिए शव के अंतिम संस्कार के संबंध में किसी भी मांग या प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। इसमें कहा गया है कि अगर परिवार मृत शरीर का संस्कार नहीं करता तो अधिकारी इसकी जिम्मेदारी उठाएं। वह शव का गरिमापूर्वक अंतिम संस्कार को सुनिश्चित करेंगे।

पेंशन स्कीमों में 250 रुपए बढ़ोतरी को मंजूरी

कैबिनेट मीटिंग में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, एससी और बीसी के कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग की बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग, कुंवारा-विधुर, कैंसर रोगी जैसी 14 पेंशन योजनाओं के लिए 1 जनवरी, 2024 से 250 रुपए की मासिक वृद्धि को लागू कर दिया गया है। यह फरवरी 2024 में मिलेगी। कैबिनेट ने सेवा विभाग के तहत संचालित 9 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की दरों में 2000 रुपए से बढ़ोतरी को भी मंजूरी दे दी है।

दिव्यांग स्कूली बच्चों को भी राहत

इसके अलावा, स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों की योजना के लिए वित्तीय सहायता 2,150 से 2,400 रुपए बढ़ा दी गई है। निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता योजना 1,850 से 2,100 रुपए और कश्मीरी प्रवासी योजना के तहत वित्तीय सहायता बढ़ाकर 1250 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी गई है।

थैलेसीमिया-हीमोफीलिया पीड़ितों को भी मिलेगी पेंशन

हरियाणा में थैलेसीमिया और हीमोफीलिया से पीड़ित मरीज, जिनकी पारिवारिक आय प्रति वर्ष 3 लाख रुपए तक है, अब 3000 रुपए की मासिक दिव्यांगता पेंशन के हकदार होंगे। इस निर्णय से लगभग 2083 रोगियों को लाभ होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट (2022) के अनुसार, हरियाणा में थैलेसीमिया के लगभग 1300 मामले और हीमोफीलिया के लगभग 783 मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Women Commission : हरियाणा महिला आयोग में 5 सदस्यों की नियुक्ति दो साल से लंबित

यह भी पढ़ें : Stir in Haryana Politics : नेताओं की पलटी से चुनाव से पहले बदलते चुनावी समीकरण

यह भी पढ़ें : Haryana CM Rohtak Village Visit : मनोहर लाल ने अपना पैतृक घर दान किया

Tags: