इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana CET 2022 Exam Update) : कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2022 परीक्षा में सामान्य वर्ग (जनरल) को ग्रुप C और D में सरकारी नौकरी के लिए 50% नंबर लाना जरूरी है। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्हें 40 प्रतिशत नंबर लाने होंगे।
यह पहली बार होगा कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन परीक्षा के आवेदनों का ऑडिट कराएगा। इतना ही नहीं इसके लिए सरकार ने HSSC की ओर से बैंगलोर की एक कंपनी के साथ करार भी किया है।
परीक्षा के समय किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी। CCTV से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी। बायोमैट्रिक तकनीक से अभ्यर्थियों की हाजिरी भी लगाई जाएगस।
वहीं हरियाणा सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। परीक्षा के दिन अगर किसी बस के ब्रेकडाउन या खराब हो जाती है तो उस स्थिति में तत्काल उसके स्थान पर दूसरी बस भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें : Common Eligibility Test 2022 : हरियाणा के 10,78,864 अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा देंगे
ये भी पढ़ें : Adampur By Election : 76.51 फीसदी हुआ मतदान, EVM में 22 प्रत्याशियों का भाग्य कैद